अपनी लूट पर पर्दा डालने के लिए गरीबों और एससी भाईचारे का नाम इस्तेमाल करना बंद करें कांग्रेस और मुख्यमंत्री चन्नी : हरपाल सिंह चीमा

Harpal Cheema
ਬਾਦਲ ਦਲ ਦੀ ਬੁਖਲਾਹਟ ਦੀ ਨਿਸ਼ਾਨੀ ਹੈ ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣ ਸਰਵੇਖਣਾਂ 'ਤੇ ਪਾਬੰਦੀ ਦੀ ਮੰਗ: ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਚੀਮਾ
कहा, कांग्रेस पार्टी ने कभी भी एससी वर्ग को संवैधानिक और मानवीय अधिकार नहीं दिए
कांग्रेस सरकार ने स्कालरशिप घोटाला किया, साइकिल फंड स्कीम बंद की, शौचालय और घर बनाने की योजना पर रोक लगाई, आटा दाल स्कीम के तहत मिलने वाली दाल बंद की
चन्नी अपने पापों की कमाई छुपाने के लिए जिस गरीब वर्ग की दुहाई दे रहे हैं, उसने तो कभी ठीकरियां  भी नहीं देखी

चंडीगढ़, 21 जनवरी 2022

आम आदमी पार्टी (आप ) पंजाब ने  इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ई.डी.) की रेड में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के घरों से  करोड़ों रुपए बरामद करने के मामले में कांग्रेस पार्टी द्वारा एससी वर्ग का नाम इस्तेमाल करने की कड़ी निंदा की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री चन्नी ने एससी वर्ग के वोट लेकर इस वर्ग समेत राज्य के सभी संसाधनों और खजाने के लूटा है।

और पढ़ें :-धूरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे ‘आप’ के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान

अब जब पाप की कमाई से जोड़े करोड़ों रुपए का पर्दाफाश हो गया है तो चन्नी खुद को गरीब और दलित होने की दुहाई देकर दया का पात्र बनने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि प्रदेश के गरीबों और दलितों ने तो इतनी ठीकरियां भी नहीं देखी,जितनी नोटों की गड्डियां चन्नी के खानदान से बरामद हुई है। इसलिए कांग्रेस और मुख्यमंत्री चन्नी को एससी वर्ग के नाम का इस्तेमाल कर गरीबों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए बल्कि अपने काले कारनामों का पंजाब की जनता को हिसाब देना चाहिए।

शुक्रवार को  पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘‘ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने गरीबों और एससी वर्ग को हमेशा अपने वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है, लेकिन कभी भी उन्हें संवैधानिक और मानवीय अधिकार  नहीं दिए। कांग्रेसी नेताओं ने बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेडकर व अन्य सभी नेताओं का अपमान किया है और इन नेताओं को राजनीतिक तौर पर बबार्द किया है। लेकिन जब भी कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं पर उनकी नापाक गतिविधियों का आरोप लगते हैं,उन्हें एससी वर्ग की याद किया जाती है।”

चीमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में एससी वर्ग के वोट लेने के लिए इस वर्ग से चन्नी को कुछ दिनों के लिए मुख्यमंत्री बनाया है, लेकिन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह भी एससी वर्ग की भलाई का कोई काम नहीं कर पाए। बल्कि कांग्रेस सरकार ने एससी छात्रों की स्कालरशिप में करोड़ों रुपए का घोटाला किया जिस कारण लाखों छात्रों को स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसी भी स्कूल छात्र को पिछले पांच सालों में  एक भी साइकिल नहीं दिया, छात्रों को वर्दियां  और किताबें भी समय पर नहीं  दी,शौचालय और घर बनाने की स्कीम रोक दी और आटा दाल स्कीम के तहत मिलने वाली दाल भी बंद कर दी। कांग्रेस सरकार द्वारा आम वस्तुओं और पैट्रोल-डीज़ल  पर लगाए टैक्स की सबसे अधिक मार एसीसी वर्ग और गरीबों को झेलनी पड़ी है। नौजवानों को नौकरी नहीं मिली

आप नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने माफिया शासन के माध्यम से पंजाब के संसाधनों रेत, परिवहन, शराब और केबल को लूटा और ड्रग माफिया के माध्यम से लाखों युवाओं को नशे के जाल में फंसाया। अगर सरकारी खजाने की लूट रुकती तो हर वर्ग को सुविधाएं मिलती, जिसका फायदा अनुसूचित जातियों को भी होता। चीमा ने कहा कि आप सरकार माफिया शासन और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेगी और लोगों को गरीबी से बाहर निकालेगी और युवाओं को नौकरी देगी।

चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी ने अपनी सरकार में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया  और सत्ता का उपयोग पैसा कमाने के लिए किया। चन्नी के भतीजे और रिश्तेदारों के घर से ईडी के छापे में मिले करोड़ों रुपये इसका सबूत हैं। चीमा ने कहा कि खुद को एसीसी वर्ग का मुख्यमंत्री बताने वाले चन्नी एससी वर्ग के नाम पर कलंक हैं।  इसलिए कांग्रेस पार्टी और चन्नी सरकार अपने काले धन को छुपाने के लिए एससी वर्ग के नाम का इस्तेमाल बंद करे,क्योंकि अब एससी वर्ग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो चुका है और यह वर्ग आम आदमी पार्टी के वोट डालकर पंजाब में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने का फैसला कर चुका है