महापौर श्रीमती कुंती परिहार एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया महिलाओं को सम्मानित,
प्रतिस्पर्धाओं में विजेता बालिकाएं पुरस्कृत
जोधपुर, 8 मार्च 2022
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मंगलवार को जोधपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। इन कार्यक्रमों में महिला शक्ति का महिमा गान करने के साथ ही नारी सशक्तिकरण के लिए समर्पित प्रयासों का संकल्प लिया गया।
और पढ़ें :-जैसलमेर की पुलिस कांस्टेबल सुनिता चौधरी को
इन आयोजनों में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं कार्यों के माध्यम से पहचान कायम करने वाली तथा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विजेता महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का जिलास्तरीय समारोह सूचना केन्द्र मिनी ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर जोधपुर नगर निगम उत्तर की महापौर श्रीमती कुंती परिहार मुख्य अतिथि थी जबकि अध्यक्षता जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर-शहर(द्वितीय) सत्यवीर यादव एवं मण्डोर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती सुरता सेंगवा उपस्थित थी। इन अतिथियों ने महिलाओं के उत्थान व सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए संस्थाओं व महिला प्रतिनिधियों, कार्मिकों को सम्मानित किया तथा बालिका दिवस पर हुई प्रतिस्पर्धाओं की विजेता बालिकाओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
महिलाओं के उत्थान के हरसंभव प्रयास जारी
इस अवसर पर महापौर कुन्ती परिहार ने सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ ही महिलाओं के सर्वांगीण उत्थान के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लेने का आह्वान उपस्थित महिलाओं से किया और कहा कि समाज-जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं को अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने महिलाओं को शिक्षा, स्वच्छता एवं विकास के प्रति जागरुक करने में की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और विश्वास दिलाया कि महिलाओं के विकास की दिशा में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
महिला शक्ति उत्थान के लिए जागरुकता जरूरी
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पुरातन काल से महिलाओं की अहम् भूमिका को रेखांकित करते हुए उदाहरण देकर बताया कि महिला शक्ति का नाम पहले आता है। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति के बहुआयामी उत्थान एवं सशक्तिकरण के प्रयासों को जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव सम्बल प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे इस बारे में जागरुकता अपनाएं और महिला विकास से जुड़ी गतिविधियों का पूरा-पूरा लाभ पाएं। इसके साथ ही महिलाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन सार्थक उपायों का आश्वासन दिया।
आरंभ में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक फरसाराम विश्नोई ने अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। समारोह का संचालन जोधपुर आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक भानु पुरोहित ने किया। आभार प्रदर्शन संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुनिता ने किया।
इस दौरान महिला सशक्तिकरण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्भली ट्रस्ट जोधपुर की बालिकाओं एवं ज्योति गुर्जर ने नृत्य एव गीत की प्रस्तुति दी।
इनकी रही मौजूदगी
समारोह में श्रीमती सुनिता संरक्षण अधिकारी, डॉ किरण शर्मा प्रबंधक वन स्टॉप सेन्टर, डॉ. मोनिका कालरा एवं श्रीमती मंजू वर्मा बीबीबीपी ब्राण्ड एम्बेसेडर, प्रचेता श्रीमती उर्मिला जोशी, श्रीमती ललिता मोहनोत, सुपरवाईजर श्रीमती खुशबू पारीख, सुश्री हरकू भाखर, परामर्शदाता महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र जोधपुर, प्रबंधक एवं परार्शदाता इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र जोधपुर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, स्वयंसेवी संस्थाएं सम्भली सम्भली ट्रस्ट, दूसरा दशक, फलौदी, निखार शिक्षा समिति के प्रभारी एवं इनसे जुडी हुई महिलाओं, बालिकाओं, विभागीय कार्मिकों आदि ने हिस्सा लिया।
संस्थाओं का सम्मान
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना, 2022 के अन्तर्गत महिला एवं बालिकाओं के विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था सम्भली ट्रस्ट जोधपुर को प्रथम, दूसरा दशक (एफईडी) फलौदी जोधपुर को द्वितीय एवं निखार शिक्षा समिति जोधपुर को तृतीय पुरस्कार क्रमशः 7500 रुपए, 5000 रुपए तथा 2500 रुपए राशि, दुशाला, मोमेन्टो, व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महिला एवं बाल विकासकर्मियों का सम्मान
इसी तरह महिला एवं बाल विकास मानदेयकर्मी की श्रेणी में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सर्वश्रेष्ठ साथिन के रूप में श्रीमती सुशीला, सर्वश्रेष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में श्रीमती लीला, सर्वश्रेष्ठ आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में श्रीमती माया एवं सर्वश्रेष्ठ आशा सहयोगिनी के रूप में श्रीमती सीमा चौधरी को सम्मानित किया गया। इनमें से प्रत्येक को 11000 रुपए, मोमेन्टो, व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बालिका दिवस प्रतिस्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं की विजेता बालिकाओं को भी समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें आकाशवाणी जोधपुर के सूर्यनगरी चैनल और एफएम सनसिटी चैनल पर आयोजित सामान्य ज्ञान क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त श्रीमती ललिता चौधरी, द्वितीय स्थान प्राप्त मंजू बिश्नोई एवं तृतीय स्थान प्राप्त सुआ को क्रमशः 3000 रुपए, 2000 रुपए एवं 1000 रुपए के पुरस्कार प्रदान किए गए जबकि कुलदीप, मानवेन्द्र, लोकेश, सायर कंवर, सुम्मे खान/सुमेर खान, चंद्रकला, कंचन एवं महेश को सांत्वना पुरस्कार 500 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वर्चुअल स्वरूप में ’मेरे सपने मेरी उड़ान’ विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में जिले की 10 से 14 वर्ष आयु की किशोरी बालिकाओं में प्रथम स्थान प्राप्त दिव्या चौधरी, द्वितीय स्थान पर गायत्री, तृतीय स्थान पर रोशना और द्वितीय श्रेणी में 14 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष आयु तक की किशोरी बालिकाओं में प्रथम स्थान प्राप्त मैना, द्वितीय स्थान प्राप्त गीता देवी एवं तृतीय स्थान प्राप्त सोनू को प्रत्येक वर्ग में क्रमशः 2100 रुपए, 1100 रुपए तथा 500 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसी प्रकार किशोरी स्वास्थ्य एवं किशोरी पोषण विषयक स्लोगन प्रतियोगिता में जिले की 10 से 14 वर्ष आयु की किशोरी बालिकाओं में प्रथम स्थान प्राप्त धापू कंवर, द्वितीय स्थान प्राप्त वर्षा एवं तृतीय स्थान प्राप्त सुरभि विश्नोई तथा द्वितीय श्रेणी में 14 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष आयु तक की किशोरी बालिकाओं की प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त सीता, द्वितीय स्थान प्राप्त पूजा पटेल एवं तृतीय स्थान प्राप्त पूजा विश्नोई को प्रत्येक वर्ग में क्रमशः 2100 रुपए, 1100 रुपए एवं 500 रुपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आकर्षक रंगोली बनाई, परिधान प्रदर्शनी
इस अवसर पर ऑडिटोरियम मुख्य द्वार के बाहर आकर्षक रंगोली बनाकर महिला दिवस का संदेश संवहित किया गया। वस्त्र कला का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान महिला सशक्तिकरण के संदेशों से ओत-प्रोत फ्लेक्स पर हस्ताक्षर कर महिला विकास गतिविधियों में समर्पित भागीदारी का संकल्प लिया गया।

हिंदी






