बिजली मंत्री ने हलके के विभिन्न गांवों का दौरा किया
दूषित पानी की निकासी की एक करोड़ 88 लाख रुपये की परियोजना का शिलान्यास व 30 लाख रुपये की लागत से बने ग्राम ज्ञान केंद्र का किया उद्घाटन
चण्डीगढ़, 24 मार्च :- हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अगुवाई में पूरे प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास नीति पर चलते हुए समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कोरोना की परिस्थितियों के बाद विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करवाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं और कई कारगर कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, जिसके सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं।
बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह वीरवार को सिरसा जिला के विभिन्न गांवों का दौरों के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। बिजली मंत्री ने रानियां हलके के गांव खारिया में तीस लाख रुपये की लागत से बने ग्राम ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया तथा बाबा मूंगा नाथ जोहड़ के सौंदर्यीकरण व गांव के दूषित पानी की निकासी के कार्य की एक करोड़ 88 लाख रुपये की परियोजना का शिलान्यास भी किया।
बिजली मंत्री ने कहा कि गांव खारिया में एक करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है, जो निर्धारित तय सीमा में जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा 32 लाख रुपये की लागत के राजकीय पशु अस्पताल का निर्माण कार्य जारी है, दो करोड़ रुपये की लागत से सदैव माइनर मोघा नंबर 67140/एल (मुख्यमंत्री घोषणा) के कार्य तथा 182.591 लाख रुपये की लागत से गांव खारिया में जलघर, बुस्टिंग स्टेशन आदि के कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि रानियां हलके के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी, इसके साथ-साथ क्षेत्र की कोई भी समस्या हो, उसके लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। उन्होंने कहा कि रानियां हलके में करोड़ों रुपये की लागत के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ताकि आमजन को जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान प्रदेश वासियों को समुचित रूप से बिजली मिलेगी और बिजली की कमी नहीं रहेगी।
तत्पश्चात बिजली मंत्री ने गांव नेजाडेला खुर्द, मल्लेवाला, बुढा भाणा, भाट्टां वाली ढाणी, किराड़कोट, ढाणी सवाईपुर, बुर्ज भंगु का भी दौरा किया और क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए आमजन की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के दिशा निर्देश भी दिए। बिजली मंत्री के दौरों के दौरान आयोजित सभाओं में बड़ी संख्या में लोग, गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण मौजूद रहे।

English






