मुख्यमंत्री द्वारा शहीद हवलदार कुलदीप सिंह के परिवार के मैंबर के लिए नौकरी और 50 लाख रुपए ऐक्स-ग्रेशिया का ऐलान

HAVILDAR KULDEEP SINGH

चंडीगढ़, 2 अक्तूबर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सरहद पार से गोलीबारी में शहादत का जाम पीने वाले 15 सिख लाईट इनफैंटरी के हवलदार कुलदीप सिंह के परिवार के मैंबर के लिए सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए ऐक्स-ग्रेशिया का ऐलान किया है।
शहीद को श्रद्धाँजलि भेंट करते हुए और दुखी परिवार के साथ दिली हमदर्दी प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदार कुलदीप सिंह ने मुल्क के लिए दुश्मन के साथ लोहा लेते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी और उनके इस महान बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा जो हमारी आने वाली पीढ़ीयों के लिए एक प्ररेणा का स्रोत रहेगी।
जि़क्रयोग्य है कि शहीद के पिता ऑनरेरी कैप्टन मोहन सिंह ने भी सेना में इसी यूनिट में अपनी सेवा निभाई और इस समय  उनके तीन भाई सिख लाईट इनफैंटरी रेजीमेंट में देश की सेवा कर रहे हैं।
शहीद हवलदार कुलदीप सिंह होशियारपुर जि़ले के गाँव राजू दवाखरी के निवासी थे और अपने पीछे अपने माता-पिता और पत्नी के अलावा आठ साल का बेटा और 10 साल की बेटी छोड़ गए हैं।