सरदार विरसा सिंह वल्टोहा ने मुख्यमंत्री पर शराब में धुत होकर तख्त श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक होने के लगाए दोष, जत्थेदार अकाल तख्त साहिब से कार्रवाई की मांग की

Virsa Singh Valtoha
S Virsa Singh Valtoha

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़/14अप्रैल 2022

शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान आज शराब के नशे में धुत होकर तख्त श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक हुए, यह  बहुत बड़ी बेअदबी है, जिसका श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को गंभीर नोटिस लेना चाहिए तथा पंथक मर्यादा के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

आज यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए सरदार विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान इसके बाद जालंधर में हुए डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती के राज्य स्तरीय समागम में भाषण देते हुए भी शराब में धुत नजर आ रहे हैं।

उन्होने मांग की कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान का तुरंत मेडिकल करवाया जाए। उन्होने कहा  कि मेडिकल से यह स्पष्ट हो जाएगा कि श्री भगवंत मान ने कितनी शराब पी हुई थी। उन्होने कहा कि यदि मेडिकल में मेेरे द्वारा लगाए आरोप झूठे साबित हुए तथा श्री भगवंत मान सच्चे साबित होते हैं, तो शिरोमणी अकाली दल  समूह पंजाबियों से माफी मांगेगा  तथा बनती सजा भुगतने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि यदि श्री भगवंत मान झूठे साबित हुए तो उनके खिलाफ धार्मिक बेअदबी करने के लिए 295ए का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण  है कि पंजाब जैसे महत्वपूर्ण राज्य का मुख्यमंत्री सुबह ही शराब के नशे में धुत होकर अपने सरकारी कर्तव्य निभाने के लिए जाता है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की हालत आज पंजाबियों के लिए शर्म का सबब बनी है।