अवैध रूप से मिट्टी उठाने वालों पर होगी कार्रवाई – देवेन्द्र बबली

DEVENDER SINGH BABLI
अवैध रूप से मिट्टी उठाने वालों पर होगी कार्रवाई - देवेन्द्र बबली

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में दिए निर्देश

चण्डीगढ, 10 मई 2022

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र बबली ने निर्देश दिए हैं कि जमीन से मिट्टी उठाने के मामले में संबंधित पटवारी से रिपोर्ट लेकर अवैध कार्य करने वाले और करवाने वाले पर एफआईआर दर्ज करवाई जाए।

और पढ़ें :-सरकार की नीति के अनुसार ही करना होगा काम : देवेन्द्र बबली

विकास एवं पंचायत मंत्री ने मंगलवार को झज्जर के संवाद भवन में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जमीन से अवैध रूप से मिट्टी उठाने का मामला गंभीर है और इसकी जांच जरूरी है। ऐसे में संबंधित पटवारी से रिपोर्ट ली जाए। पटवारी विस्तृत रिपोर्ट दे कि किस गांव से कितनी मिट्टी उठाई गई है और संबंधित एसडीएम भी इस मामले की अलग से जांच कर रिपोर्ट सौंपे।

एक हादसे में अपना हाथ गवां चुके बच्चे के मामले में विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि पीड़ित को बिजली विभाग की ओर से नियमों के अनुसार तुरंत सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाए और साथ ही जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष का प्रस्ताव भी भेजा जाए।  सीमेंट फैक्ट्री से प्रदूषण को लेकर रखी गई शिकायत पर विकास मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी उद्योगों को नियमों के अनुसार ही अपने संस्थान में व्यवस्थाएं करवानी होंगी। प्रदूषण विभाग नियमों की अनदेखी करने वालों को नोटिस जारी कर कार्रवाही करे।