खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर दी उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

Sandeep Singh directs officials to promote various sports activities so that the youth can become financially empowered along with their social growth

मंत्री ने पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहुंचकर लिया अलग-अलग खेलों का जायजा

चंडीगढ़, 5 जून – हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने रविवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को मेडल दिए और उनके आगामी भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पंचकूला में स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पहुंचकर अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों व टीम से मुलाकात की। खेल मंत्री ने इस दौरान पूरी व्यवस्था का भी जायजा लिया।

         खेल मंत्री सबसे पहले कबड्डी खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने हिमाचल और तमिलनाडु की टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने झारखंड और आंध्रप्रदेश की महिला खिलाड़ियों की टीम से भी मुलाकात की। मंत्री ने दोनों टीमों के मैच को भी देखा।

         इसके बाद, श्री संदीप सिंह ने रेसलिंग मुकाबला देखा। उन्होंने 60 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के अंकित, रजत पदक जीतने वाले हरियाणा के आशीष और कांस्य पदक जीतने वाले रवि व वरूण कुमार को मेडल पहनाकर उन्हें आगामी भविष्य की शुभकामनाएं दी।

         खेल मंत्री योगा हॉल में भी पहुंचे और वहां खिलाड़ियों द्वारा संगीतमय माहौल में दी गई योगासनों की प्रस्तुति को देखा। उन्होंने ट्रेडिशनल योगासन में स्वर्ण पदक जीतने वाली अरण्या, रजत पदक जीतने वाली तनवी और कांस्य पदक जीतने वाली मानवी व्यास को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। श्री संदीप सिंह ने ट्रेडिशनल योगासन में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित, सिल्वर पदक जीतने वाले राजदीप और कांस्य पदक जीतने वाले दिपांशु को भी पदक देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

 

और पढ़ें :- खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 वालीवॉल में हरियाणा के छोरों व छोरियों का रहा दबदबा