एमसीएम में 6 दिवसीय हर घर तिरंगा कार्यक्रम के चौथे दिन का शुभारंभ प्रभात फेरी से हुआ

मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 6 दिवसीय हर घर तिरंगा कार्यक्रम के चौथे दिन की शुरुआत ‘प्रभात फेरी’ से हुई। कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ. निशा भार्गव सहित जीजीडीएसडी कॉलेज हरियाणा मैनेजिंग कमेटी के सेक्रेटेरी और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के पूर्व वरिष्ठ सीनेट और सिंडिकेट सदस्य डॉ गुरदीप शर्मा, एनएसएस स्वयंसेवकों, एनसीसी (सेना विंग और नौसेना विंग) कैडेटों, कर्मचारियों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रभात फेरी में भाग लिया। ‘भारत माता की जय’, ‘हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा’ जैसे नारे लगाते हुए फेरी कॉलेज से शुरू हुई और सेक्टर 36 के राउंड के बाद कॉलेज में समाप्त हुई। इस दिन इंटर कॉलेज कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। ‘अखंड भारत, सशक्त भारत’, ‘भारत की जय बोल’ और ‘बदलता भारत’ विषयों पर आयोजित प्रतियोगिता में चंडीगढ़ के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और अंग्रेजी, हिंदी एवं पंजाबी में प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। कविताएँ हमारे राष्ट्र की गौरवशाली विरासत, स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदान, हमारे सैनिकों की अथक भावना, एक ‘नए भारत’ के पुनरुत्थान और मातृभूमि के प्रति प्रत्येक भारतीय के आभार सहित विभिन्न विषयों पर केंद्रित थीं।
प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भारत की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उच्च शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा 6 दिवसीय कार्यक्रम हमारे महान राष्ट्र के प्रति गर्व एवं सम्मान के भाव की अभिव्यक्ति करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को एक बेहतर और अधिक सशक्त भारत के प्रति दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

कविता लेखन प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहें :
प्रथम स्थान : योजना नेगी (बीए III, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़)
द्वितीय स्थान: खुशी गुप्ता (बीएससी I, जीएमएन कॉलेज, अंबाला कैंट)
तृतीय स्थान : रुपी श्रीवास्तव (बीए III, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 11, चंडीगढ़)
सांत्वना पुरस्कार: वंदिनी शर्मा (बीए II, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ और दपिंदर कौर (बीए III, मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़)

 

और पढ़ें :-  विभाजन के दर्द को सांझा कर रही एचपीसीएल द्वारा आयोजित प्रदर्शनी