‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020’ के लिए 2 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

haryana education board

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

चंडीगढ़, 20 अक्तूबर- हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत पात्र शिक्षकों से ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020’ के लिए 2 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पात्र शिक्षकों को आवेदन करने के लिए विभाग की वैबसाइट schooleducationharyana.gov.in     पर लॉग-इन करके ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन’ शीर्षक के अंतर्गत दर्शाए गए ‘स्टेट अवार्ड-2020’ नामक लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, विभाग द्वारा जारी की गई अवार्ड-पॉलिसी का विश्लेषण करके निर्धारित मापदंडों को अपनाते हुए तथा आवेदन में मांगी गई सभी जानकारियां देते हुए शिक्षक को वांछित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
प्रवक्ता के अनुसार पात्र शिक्षकों द्वारा वैबसाइट पर दिए गए लिंक पर 19 अक्तूबर से 2 नवंबर 2020 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।