सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग में स्वागत और विदाई समारोह का आयोजन
डॉ0 साहिब राम गोदारा ने संभाला संयुक्त निदेशक,( प्रैस ) का कार्यभार तो श्रीमती नीरजा भल्ला के कार्यकाल की हुई जमकर सराहना
चंडीगढ़, 30 अगस्त:
हरियाणा सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग ने मुख्यालय स्तर पर दो संयुक्त निदेशकों के आंतरिक स्थानांतरण के तहत नये कार्यभार सम्भालें। हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित विभाग की प्रैस शाखा की संयुक्त निदेशक श्रीमती नीरजा भल्ला के स्थान पर डॉ0 साहिब राम गोदारा को लगाया गया है जबकि श्रीमती भल्ला को (संदर्भ एवं अनुसंधान)शाखा की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रैस शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्री गोदारा के सम्मान में व श्रीमती भल्ला की विदाई में एक समारोह का आयोजन कर एक नई परंपरा की शुरुआत की है दोनों ही प्रभारियों का एक साथ अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खंगवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल के दौरान विपरीत परिस्थितियों में श्रीमती नीरजा भल्ला ने प्रैस शाखा के कार्य को सफलतापूर्वक संभाला और एक टीम रूप में कार्य कर सरकार की गतिविधियों को ऑनलाइन कर त्वरित गति से मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाया।
संयुक्त निदेशक श्री बीएल धीमान व उपनिदेशक प्रैस श्री राज सिंह कादियान व प्रोड्यूसर श्री सुनील मोंगा ने भी समारोह को सम्बोधित किया और दोनो अधिकारियों के साथ रहे अनुभवों को साझा किया। विदाई समारोह में श्रीमती नीरजा भल्ला को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

English






