वैनकूवर में पंजाबी भाईचारे के सदस्यों के साथ मीटिंगें
चंडीगढ़, 3 सितम्बर :-
पंजाब विधान सभा के स्पीकर श्री कुलतार सिंह संधवां ने कैनेडा में बसते पंजाबियों को पंजाब के विकास में अपना कीमती योगदान डालने की अपील की है।
कैनेडा के दौरे के दौरान वैनकूवर में पंजाबी भाईचारे को संबोधित करते हुए विधान सभा स्पीकर ने कहा कि पंजाबी दुनिया भर में जहाँ भी गए हैं, वहां उन्होंने अपने स्वभाव और सख़्त मेहनत के साथ अपनी अलग पहचान बनाई है। पंजाबियों की यह विशेषता ही उनको बाकियों से अलग स्थान दिलाती है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने कैनेडा के विकास में भी बड़ा योगदान डाला है और अपने विशाल कारोबार स्थापित किये हैं। श्री संधवां ने कहा कि अब उनकी अपनी मातृ भूमि के विकास के लिए भी इस तरह की भूमिका निभाये जाने की ज़िम्मेदारी बनती है।
अपने संबोधन के दौरान श्री संधवां ने कैनेडा में बसते पंजाबियों को पंजाब में भी अपनी विकाशील पहलकदमियां शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाबी चाहे अपनी मातृ भूमि से हज़ारों मील दूर बसते हैं परन्तु उनकी रूह पंजाब में ही बसती है। श्री संधवां ने कहा कि हर पंजाबी को उनकी सफलता पर बड़ा गर्व है। उन्होंने उम्मीद प्रकट की कि वह देश में बसते अपने लोगों के विकास के लिए भी कदम उठाऐंगे। उन्होंरुने पंजाब में अपने उद्यम शुरू करने वालों को हर मदद देने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान पंजाबी भाईचारे ने श्री संधवां का विभिन्न स्थानों पर भरपूर स्वागत किया।

English






