गिलजियां व डा. राज कुमार चब्बेवाल की ओर से पीडि़त परिवार से मुलाकात

Hoshiapur police

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– पंजाब सरकार की ओर से मुआवजे के तौर पर 4 लाख रुपए का चैक भेंट
टांडा(होशियारपुर), 23 अक्टूबर:
नजदीकी एक गांव में छह वर्षीय बच्ची को कत्स करने व उसको जलाने के मामले में मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार व उड़मुड़ के विधायक संगत सिंह गिलजियां व हलका चब्बेवाल के विधायक डा. राजन कुमार ने आज पीडि़त परिवार से मुलाकात की व पंजाब सरकार की ओर से चार लाख रुपए का चैक मुआवजे के तौर पर दिया।
पीडि़त परिवार से बेहद खौफनाक घटना घटित होने पर दुख व हमदर्दी का प्रगटावा करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से घटना के बाद फौरी कार्रवाई करते हुए दोषियोंन को गिरफ्तार कर लिया गया व मामले की पूरी गहराई से जांच जारी है व दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।
दोनों विधायकों ने कहा कि पंजाब सरकार पीडि़त परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है व मामले में परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने में कोई कमी बाकी नहीं रहने दी जाएगी। गिलजिया व चब्बेवाल ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद मामले के बारे में जानकारी लेने के बाद कानूनी प्रक्रिया तेजी से मुकम्मल करने के निर्देश दिए ताकि दोषियों की उदाहराणत्मक सजा यकीनी बनाई जा सके।
विधायक व पंजाब कांग्रेस के एम.सी सैल के अध्यक्ष डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार पीडि़त परिवार की हर संभव मदद के लिए वचनबद्ध है व परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।