पंजाब में कांग्रेस के राज दौरान महिला वर्ग असुरक्षित
होशियारपुर, 23 अक्तूबर 2020
आम आदम पार्टी (आप) पंजाब की विरोधी पक्ष की उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि होशियारपुर के टांडा कस्बे के नजदीक गांव जलालपुर में 5 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने हर वर्ग के लोगों में नाराजगी और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।
‘आप’ विधायका बीबी सरबजीत कौर माणूंके ने पंजाब में अमन-कानून की बिगड़ रही स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि एक समय था जब पंजाब के लोग बेटियों की जान और मान की चौंकीदारी के लिए जाने जाते थे, परन्तु प्रदेश के हालात एक अरसे के दौरान इस हद तक अत्यंत बदल गए हैं कि प्रदेश की बेटियां अपने पंजाब में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
जिक्रयोग्य है कि साल 2018-2019 के दौरान पंजाब में बलात्कार के 5058 केस दर्ज किए गए हैं, जिन में से सिर्फ 30 प्रतिश्त मामलों की सुनवाई की गई है, जब कि 70 प्रतिशित पीडि़त अभी भी इंसाफ की मांग के लिए पुलिस थानों के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अमरिन्दर सिंह सरकार अपनी और उसके साथियों को सुरक्षा मुहैया करवाने में व्यस्त हुई है, परंतु पंजाब में अमन-कानून की स्थिति सब से बुरी है और समाज के हर वर्ग ने मौजूदा सरकार पर उम्मीद और विश्वास खो दिया है।

English






