विधायक भोला और विधायिका छिन्ना की अगुवाई में वार्ड 33 के अनेकों मेहनती कांग्रेसी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

लुधियाना। बीते दिन वार्ड नंबर 33 स्थित ग्रेवाल कालोनी में विशाल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर कांग्रेसी नेता दविंदर कुमार सहित अनेकों कार्यकर्ता हल्का पूर्वी विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल व दक्षिणी से विधायिका राजिंदरपाल कौर छिन्ना की अगुवाई में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। जिसमें विधायक भोला व विधायिका छिन्ना ने सांझे तौर पर कहा कि पुरानी सभी सरकारों ने अपने हुकम आम जनता पर थोपे है परन्तु अब की आप सरकार जनता की जरूरतों को समझते हुए निर्णय तय करती है और आम जनता की सहूलता हेतु अनेकों विकास कार्य करवा रही है जिससे खुश होकर कांग्रेसी भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सदस्यों को जल्द ही जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि जिस प्रकार से नवनियुक्त कार्यकर्ता पहले कांग्रेस पार्टी के प्रति मेहनत से जनता के सेवा कार्य कर रहे थे वे अब आम आदमी पार्टी के माध्यम से वैसे ही मेहनत व ईमानदारी से सेवा कार्य करेंगे। वही नवनियुक्त सदस्यों ने मौजूद विधायकों व सीनियर नेताओं को विश्वास दिलवाया कि वे “आप” पार्टी प्रति ईमानदारी से कार्य करेंगे और साथ ही उन्होंने विधायक भोला और विधायिका छिन्ना का पार्टी में शामिल करने पर हार्दिक धन्यवाद किया। इस मौके पी ए हरप्रीत सिंह, चेतन थापर, अमन सैनी, हरजीत सिंह, मनीष टिंकू , विनोद कुमार , जगदेव धुना, सुखदेव गर्चा,विक्की लोहारा, रुपिंदर लोहारा,सुनील जोहर, वीर सुखपाल ,अजय मित्तल, बीएल यादव मौजूद रहे।

और पढ़ें :- पंजाब सरकार आम आदमी पार्टी को निर्देश दे कि वह पार्टी का प्रचार करने के लिए जारी किए गए सभी विज्ञापनों के लिए टैक्स का भुगतान  उसी तर्ज पर करे जैसा कि दिल्ली  के उपराज्यपाल ने निर्देश दिया था  : शिरोमणी अकाली दल