पंजाब ने कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां तेज कीं – चेतन सिंह जौड़ामाजरा


स्वास्थ्य अमले को कोरोना से निपटने के लिए तैयार रहने के दिए सख्त निर्देश

चंडीगढ़, 23 दिसंबर, 2022 :- 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि पंजाब कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने की तैयारी कर रहा है। वह भारत सरकार द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर जागरुकता कार्यशाला में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा भगवंत मान के नेतृत्व में कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने 22 दिसंबर 2022 को सभी अधिकारियों के साथ बैठक की है और उन्हें कोरोना से निपटने के सख्त निर्देश दिए हैं।
स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने स्वास्थ्य अमले को सख्त हिदायत दी कि वह अपनी जिम्मेदारी समझकर पूरी लगन के साथ काम करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करें ताकि लोगों को कोरोना की समस्या का सामना ही न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड, टेस्ट और अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में गंभीर स्थिति से निपटने के लिए हर महीने मॉक ड्रिल कराई जाती है ताकि यह पता चल सके कि प्लांट सही तरीके से काम कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब ने कोरोना टीकाकरण की मांग की है, जिसे भारत सरकार द्वारा जल्द से जल्द प्रदान किए जाने की उम्मीद है। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य श्री अजॉय शर्मा, मिशन डायरैक्टर नैशनल हैलथ मिशन, पंजाब डॉ. अभिनव त्रिखा, डायरैक्टर हैल्थ सर्विसस डॉ. रणजीत सिंह, स्टेट प्रोग्राम अफ़सर डॉ. राजेश भास्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
————–