शिरोमणी अकाली दल जालंधर उपचुनाव शांति, साम्प्रदायिक सौहार्द्र और कमजोर वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के मुददे पर लड़ेगा

अकाली दल की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल को जालंधर ससंदीय उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार का चयन करने के लिए अधिकृत किया

चंडीगढ़/01अप्रैल: शिरोमणी अकाली दल की कोर कमेटी ने आज शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द्र के मुददे पर जालंधर संसदीय उपचुनाव लड़ने के साथ साथ समाज के कमजोर वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया, जिनको दिए गए लाभों को आम आदमी पार्टी की सरकार ने छीन लिया है।

पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई कोर कमेेटी की मीटिंग में सर्वसम्मति से अकाली दल अध्यक्ष को जालंधर उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार का चयन करने के लिए अधिकृत किया गया है। यह भी घोषणा की गई कि इस संबंध में शिअद-बसपा काॅर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग जल्द ही आयोजित की जाएगी।

कोर कमेटी ने कहा कि पंजाब की शांति को खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं, और आम आदमी पार्टी राज्य को अस्थिर करने की साजिश का हिस्सा बन गई है। पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूदा स्थिति के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं, यहां तक कि उन्होने  श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार का अपमान करने और मीडिया, बुद्धिजीवियों और कलाकारों की आवाज दबाने के लिए उनकी निंदा की। पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अकाली दल राज्य में साम्प्रदायिक सदभावना सुनिश्चित करने के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार है। उन्होने यह भी कहा कि पार्टी उन सभी निर्दोष सिख नौजवानों के लिए न्याय की मांग रखना जारी रखेगी, जिन्हे आप पार्टी की सरकार ने मामूली आरोपों में गिरफ्तार किया और निर्दोषों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।

कमेटी ने आप पार्टी की सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और कमजोर वर्गों के साथ किए जा रहे भेदभाव को गंभीरता से नोटिस लेते हुए कहा किया यह बेहद निंदनीय है कि सभी सामाजिक भलाई योजनाएं अधर में हैं। कमेटी ने जालंधर उपचुनाव में सामाजिक कल्याण लाभों पर आप पार्टी सरकार के रिकाॅर्ड को सामने लाने की कहते हुए बताया कि आटा-दाल योजना और बुढ़ापा पेंशन योजना आंशिक रूप से  लागम की जा रही है, जबकि शगुन योजना के तहत सभी लाभ बंद कर दिए गए हैं। उन्होने बताया कि ‘‘ लाखों नीले कार्ड जिससे लोग रियायती राशन के पात्र बनते थे को काट दिया गया है, जबकि अनुसूचित जाति आयोग की ताकत  आधी कर दी गई है, और एस सी सब-प्लान के अनुसार अनुसूचित जाति की भलाई के लिए फंड खर्च नही किया जा रहा है’’।

कोर कमेटी ने पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से ओलावृष्टि और भारी बारिश से प्रभावित राज्य के किसानों की पीड़ा पर भी ध्यान दिया ।पार्टी ने इस बात पर हैरानी जताई कि आप पार्टी की सरकार गिरदावरी से पहले फसल क्षति के लिए 20 हजार रूपया प्रति एकड़ मुआवजा देने के अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे से मुकर गई है। कोर कमेटी ने मुख्यमंत्री से 20 हजार रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा जारी करने की मांग करते हुए कहा कि किसानों को फसलों की तबाही के लिए प्रति एकड़ 50 हजार रूपया प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए।

कमेटी ने पंजाबियों को महान सिख जनरल जस्सा सिंह आहलुवालिया की 300वीं जयंती समारोह में पूरे दिल से भाग लेने की अपील की। कोर कमेटी ने कहा कि कि हीरा सिंह गाबड़िया के नेतृत्व में पूरे राज्य में जंयती मनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

कमेटी ने आगामी जालंधर उपचुनाव के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई।

 

और पढ़ें :- आम लोगों को बड़ी राहत देते हुये राज्य में आठवां टोल प्लाज़ा बंद, जनता के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं की जायेगी : मुख्यमंत्री मान