बड़े पैमाने पर अवैध खनन में शामिल होने के लिए एस.एस.पी विवेक शील सोनी-हरजोत बैंस टीम की सी.बी.आई जांच की जानी चाहिए: सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया

— ईडी द्वारा जब्त की गई जमीन पर किए गए अवैध खनन के मामले में दर्ज एफ.आई.आर में पुलिस अधिकारी पर कवर अप आॅपरेशन करने का आरोप लगाया

चंडीगढ़/22नवंबर:

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया  ने आज कहा है कि हाल ही में स्थानांतरित किए गए एसएसपी विवेश शील सोनी और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की ‘टीम’ के तहत रोपड़ जिले में अवैध खनन चरम पर पहुंच गया है। उन्होने दोनों की संपत्ति के साथ साथ उनके द्वारा किए गए अवैध खनन की भी सीबीआई जांच की मांग की है।

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अकाली नेता ने कहा कि श्री विवेक शील सोनी ने न केवल एनजीटी के दिशा निर्देशों का बल्कि पंजाब और उच्च न्यायालय के निर्देशों का भी उल्लंघन किया है और यहां तक कि हरजोत बैंस के परिवार के कुकर्मों को छिपाने में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं, जो मंत्री के साथ मिलकर अवैध खनन में लगे हुए थे। उन्होने कहा‘‘ इन सभी लोगों की बेनामी संपत्तियों की जांच की जानी चाहिए, जिसमें विदेश में बनाई गई संपत्ति भी शामिल की जानी चाहिए’’।

सरदार मजीठिया ने कहा, ‘‘ यह बेहद हैरानी की बात है कि श्री विवेक शील सोनी की अगुवाई में रोपड़ पुलिस ने एक जमीन के टुकड़े पर किए गए अवैध खनन को छिपाने की कोशिश की है, जिसे प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है’’। उन्होने कहा कि मामला उजागर होने के बाद रोपड़ पुलिस ने मामले में  एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन एफआईआर को निरर्थक बनाने के लिए जमीन जिस गांव में थी उसका नाम जानबूझकर बदल दिया गया था’’।

सरदार मजीठिया ने कहा कि पहले भी पुलिस अधिकारी को एफआईआर में जानबूझकर ड्रग किंगपिन का जिक्र नही करने के लिए हाई कोर्ट द्वारा फटकार लगाई गई थी। उन्होने कहा कि न्यायमूर्ति शेरावत ने एसएसपी से अवैध खनन के संबंध में दर्ज एफआईआर के साथ साथ अपराध के लिए की गई मीटिंगां का विवरण और ड्रग्ज की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में देरी का कारण बताने के लिए कहा था।

वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के अनुसार, जिन्होने रेत खनन से 20 हजार करोड़ रूपये की सालाना आय की गारंटी दी थी, राज्य के खजाने को हजारों करोड़ रूपये का भारी नुकसान पहुंचाने के बावजूद श्री विवेक शील सोनी को पुरस्कृत कर एसएसपी मोगा के पद पर तैनात किया था।

सरदार मजीठिया ने यह भी बताया कि कैसे अवैध खनन प्रमुख बुनियादी ढ़ांचा परियोजनाओं को खतरे में डाल रहा है, जबकि आनंदपुर साहिब में सतलुज नदी पर पुल का उदाहरण देते हुए कहा कि नीचे की ओर बड़े पैमाने पर अवैध खनन के कारण पुल ढ़हने की कगार पर है। उन्होने कहा कि इसी तरह पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध खनन से कई रक्षा परियोजनाओं को खतरा पैदा हो गया है, इस तथ्य को उच्च न्यायालय ने भी उठाया था। उन्होने कहा कि उच्च न्यायालय ने यह भी कहा था कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध खनन ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। उन्होने खडूर साहिब का भी उदाहरण देते हुए बताया जहां एक इमानदार एसएसपी-गुरमीत सिंह चैहान को उस समय बदल दिया गया जब उसने आप विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा के बहनोई को गिरफ्तार किया था।

अकाली नेता ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आप सरकार अवैध रेत ले जाने वाले सभी ट्रक चालकों से 6 रूपये प्रति यूनिट लेकर अवैध खनन सामग्री को वैध सामग्री में बदल रही है। उन्होने कहा ‘‘ ऐसा किसी भी राज्य में पहली बार हुआ है’’। उन्होने कहा, ‘‘ पंजाब वस्तुतः अवैध तस्करों के लिए वर्जिन आइलेंड बन गया है, जहां कोई सवाल नही पूछा जा रहा कि सामान राज्य  यां बाहर से आर रहा है’’।