उत्तर बस्तर कांकेर : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम तालाकुर्रा एवं कोकानपुर के ग्रामीण शासकीय योजनाओं से हुए लाभान्वित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

उत्तर बस्तर कांकेर, 26 दिसम्बर 2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कांकेर तहसील में पहला आयोजन 25 दिसम्बर को ग्राम पंचायत तालाकुर्रा में हुआ। वहीं दूसरा आयोजन ग्राम पंचायत कोकानपुर में किया गया। इस दौरान आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को केंद्र शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही योजनाओं से लाभान्वित करने हितग्राहियों के आवेदन भी लिए गए।

केंद्र की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए उपस्थितजनों को योजना और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। कृषि विभाग के स्टाल में प्रधानमंत्री सम्मान निधि हेतु श्री अवध राम पिता दुलारू एवं श्री महेश पिता आनन्द राम के द्वारा आवेदन दिया गया, जिसका तत्काल निराकरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के नए हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया। केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और हितग्राहियों से संवाद के लिए पहुंची यात्रा का स्वागत ग्राम पंचायत की महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। साथ ही महिलाओं ने लघु नाटक ‘धरती कहे पुकार के’ की मार्मिक प्रस्तुति देकर लोगों को रासायनिक खाद के नुकसान और जैविक खाद के अधिक से अधिक उपयोग हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री रामचरण कोर्राम, जनपद सदस्य श्रीमती डिकुन लता साहू, कोदागांव के सरपंच पंचू राम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।