शिविरों में आमजन को जागरूक कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ें

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अभय कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में आमजन को जागरूक कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने शुक्रवार को सचिवालय में वीसी के माध्यम से संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलक्टर्स के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, स्वास्थ्य कैम्प स्क्रीनिंग, वीवीआई पी सहभागिता, टीबी के लिए स्क्रीनिंग, पीएम उज्ज्वला पंजीकरण, क्विज में भागीदारी, जन सहभागिता, संकल्प लेना, आधार कार्ड,मेरी कहानी मेरी जुबानी, पीएम स्वनिधि योजना, पुरस्कार वितरण, आयुष्मान भारत पंजीकरण, माय भारत वालेंटियर्स पंजीकरण, सुरक्षा बीमा पंजीकरण योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
पंचायतीराज के आयुक्त श्री रवि जैन ने कहा कि सभी कलक्टर्स इन शिविरों की नियमित मोनिटरिंग करेंगे तो अच्छे परिणाम मिलेंगे।उन्होंने कहा कि शिविरों में पेंडेंसी शून्य होनी चाहिए। कोई भी योग्य व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।