लोकसभा आम चुनाव 2024 संचार व्यवस्था को लेकर समिति का गठन

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

लोकसभा आम चुनाव 2024
संचार व्यवस्था को लेकर समिति का गठन
श्रीगंगानगर, 16 जनवरी 2024
लोकसभा आम चुनाव 2024 के अनुसरण में संचार विहीन क्षेत्रों में संचार व्यवस्था उपलब्ध करवाने को लेकर समिति का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, अधिकृत सर्विस प्रोवाईडर (बीएसएनएल, एयरटेल, जीओ, वोडाफोन व आईडिया) के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल होंगे तथा डीओआईटी एवं एनआईसी गंगानगर सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे। संचार विहीन क्षेत्रों में संचार व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिये गठित कमेटी निर्वाचन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्य सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुलिस विभाग एवं समस्त संबंधित अधिकृत सर्विस प्रोवाईडर से समन्वय करते हुए संचार विहीन क्षेत्रों में संचार व्यवस्था उपलब्ध करवाने को लेकर अपेक्षित सूचना सदस्य सचिव को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।