अग्निवीरवायु भर्ती के ऑनलाइन पंजीकरण अग्निवीरवायु भर्ती के ऑनलाइन पंजीकरण 17 जनवरी से शुरू17 जनवरी से शुरू

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

डूंगरपुर, 16 जनवरी 2024
भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीरवायु भर्ती 01/2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 जनवरी से शुरू हो रहा हैं।
वायुसेना के कमान्डर अभिषेक सिंह ने बताया कि इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीद्ववार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की अधिकारिक वेबसाइट अग्निपथवायुडॉटसीडीएसीडॉटइन से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद्ववार अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए 17 जनवरी प्रातः 11 बजे से 6 फरवरी को रात 11 बजे तक वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकतें हैं। उन्होंने बताया कि 2 जनवरी से 2 जुलाई 2007 (दोनो दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीद्ववार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। कक्षा 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञापन संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीद्ववार आवेदन के पात्र हैं।