फिरोजपुर 27.01.24
फिरोजपुर पंजाब होम गार्ड्स और सिविल डिफेंस विभाग में तैनात श्री अनीश कुमार गुप्ता पलटून कमांडर ( सब इंस्पेक्टर) को पंजाब होम गार्ड्स और सिविल डिफेंस में सराहनीय सेवा के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के मानयोग राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया इस अवसर पर डिविजनल कमांडेंट श्री चरणजीत सिंह जी बटालियन कमांडर श्री अनिल कुमार परुथी ज़िला कमांडर श्री राजिंदर कृष्ण जी और सभी स्टाफ मेंबर के द्वारा बधाई दी गई।

English






