आरसीएस उड़ान योजना के अंतर्गत 519 हवाई मार्गों को क्रियान्वित किया गया है

UDAN scheme
आरसीएस उड़ान योजना के अंतर्गत 519 हवाई मार्गों को क्रियान्वित किया गया है

इस योजना के तहत 2 जलीय हवाई अड्डों और 9 हेलीपोर्ट सहित 76 हवाई अड्डों को कार्यान्वित किया जा चुका है

Delhi: 05 FEB 2024 

शुभारंभ होने के बाद से क्षेत्रीय स्तर पर हवाई संपर्क योजना (आरसीएस) – उड़े देश का आम नागरिक (यूडीएएन) के अंतर्गत कुल 519 हवाई मार्गों को संचालित किया जा रहा है।

वर्तमान में, उड़ान योजना के तहत 2 जलीय हवाई अड्डों और 9 हेलीपोर्ट सहित 76 हवाई अड्डों को कार्यान्वित किया जा चुका है। 4 हवाई अड्डे क्षेत्रीय स्तर पर हवाई संपर्क योजना (आरसीएस) के अनुसार उड़ानों के संचालन के लिए तैयार हैं। 09 हवाई अड्डों/हेलीपोर्टों का विकास कार्य पूरा हो चुका है तथा लाइसेंसिंग का कार्य प्रगति पर है। उड़ान योजना के तहत 17 हवाई अड्डों/हेलीपोर्टों का विकास कार्य प्रगति पर है। शेष हवाई अड्डों का विकास कार्य योजना के अगले चरण में है।

वर्तमान में 2 जलीय हवाई अड्डों सहित 18 हवाई अड्डे विभिन्न कारणों से अस्थायी रूप से सेवा में नहीं हैं। इन कारणों में जेट एयरवेज, जूम एयर, ट्रूजेट, डेक्कन एयर और एयर ओडिशा जैसी कुछ एयरलाइंस का बंद हो जाना शामिल है। इनके पीछे की प्रमुख वजह उच्च रखरखाव लागत, प्रशिक्षित पायलटों की कम उपलब्धता, देश में एमआरओ सुविधाओं की कमी, 3 साल का वीजीएफ कार्यकाल पूरा होने के कारण, विमानों की कम संख्या, स्पेयर पार्ट्स और इंजन की कमी तथा सीमित पीएलएफ आदि हैं।

नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल (डॉ.) वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।