लोगों को चिकित्सा सुविधाओं का पूरा लाभ दिलायें – ग्रामोद्योग राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

भोपाल, 25 फरवरी 2024

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दिलीप जायसवाल ने आज अनूपपुर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होने चिकित्सा सुविधाओं और सेवाओं का पूरा लाभ लोगों को दिलाने के लिये अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिये।

श्री जायसवाल ने जिला चिकित्सालय में अनूपपुर जिले की तीन चिकित्सक बेटियों डॉ उन्नति सिंह बघेल एमएस जनरल सर्जन, डॉ अंजली सिंह राठौड़ -बीडीएस और डॉ प्रीति साहू -बीडीएस द्वारा दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की सराहाना की। उन्होने कहा कि चिकित्सक बेटियां पूरी प्रतिभा के साथ लोगों को सेवा कर रही हैं। इन बेटियों ने जिले का गौरव बढ़ाया है।

हाल ही में राज्य सरकार ने चिकित्सक बेटियों को उनकी सेवाओं के लिये प्रोत्साहित किया था। श्री जायसवाल ने बेटियों की उल्लेखनीय उपलब्धि व कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।