बेजुबानों की निस्वार्थ सेवा के लिए तत्पर डबल इंजन की सरकार – वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 25 फरवरी 2024

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेशवासियों के सर्वांगीण विकास एवं विकसित भारत के सपने को साकार कर रही है।

मंत्री श्री शर्मा ने शनिवार को अलवर जिले के कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग परिसर से भारत सरकार की केन्द्रीय प्रवर्तित योजना (ईएसवीएचडीएमवीयू) के अन्तर्गत 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहनों का विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत इन वाहनों द्वारा दूरदराज के पशुपालकों को बेहतर एवं निःशुल्क पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति के कल्याण एवं मूक पशुओं के संरक्षण हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रमेश चन्द मीना ने बताया कि जिले में एक लाख पशुओं के आधार पर 18 वाहनों द्वारा यह सुविधा प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि इन वाहनों का कलेण्डर निर्धारित कर प्रतिदिन दो स्थानों पर निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर अलवर नगर निगम के महापौर श्री घनश्याम गुर्जर, प्रबुद्ध व्यक्ति एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।