पहले खुद बेरोजगार थे, अब दो लोगों को रोजगार दे रखा है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कार वाशिंग सेंटर से चमकी करण की किस्मत

वो दिन अब फना हुए, जब करण बेरोजगार थे। कुछ कर गुजरने का सपना दिल में लिये करण यहां-वहां हाथ-पैर मारते रहे, पर कहीं ठौर न मिला। थककर एक किराना दुकान में दिहाडी में मजदूरी भी कर ली, पर मन वहां भी नहीं लगा। बेगारी के इन्हीं दिनों में मण्डला जिले के कारीकान (महाराजपुर) निवासी करण गोठिया को ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (योजना)’ की जानकारी मिली। फिर क्या था… करण के सपनों को पंख लग गये। उसे कार वाशिंग का थोड़ा बहुत अनुभव पहले से था ही, तो इस योजना में कार वाशिंग सेंटर खोलने का मन बनाकर उसने बैंक ऑफ इंडिया मंडला में बिजनेस लोन के लिये एप्लाय कर दिया। बैंक ने भी औपचारिकताएं पूरी कर करण को वर्ष 2023 में 3 लाख 20 हजार रूपये का स्वरोजगार ऋण दे दिया।

बस, यहीं से करण की जिन्दगी में बदलाव शुरू हुआ। उसने 2023 में ही कार वाशिंग सेंटर खोला। कार वाशिंग करते-करते करण की किस्मत भी चमक गई। उसका सेंटर बहुत अच्छे से चलने लगा। पहले बेरोजगार करण ने अब अपने वाशिंग सेंटर में बढ़ते काम की व्यस्तता के चलते 2 जरूरतमंदों को रोजगार पर रख लिया है। स्वरोजगार ऋण की छह हजार रूपये मासिक किश्त भी करण समय पर जमा कर रहे हैं। अपने परिवार के छह सदस्यों का पालन-पोषण भी अब करण पूरी जिम्मेदारी और सामर्थ्य से कर रहे हैं। वह और उसका परिवार अब खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। सरकार की इस योजना ने उसका जीवन ही बदल दिया है। इसके लिये करण सरकार का आभार जताना कभी नहीं भूलते।