फाजिल्का 25 जनवरी 2025
नेहरू युवा केंद्र फाजिल्का की ओर से 17 से 23 जनवरी तक यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया यह कार्यक्रम अभियान अबोहर के एनजीओ मातृभूमि एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से संपूर्ण किया गया ट्रैफिक इंचार्ज सरदार सुरेंद्र सिंह सेखों के नेतृत्व में ये पूरी टीम गठित की गई और इन बच्चों को ट्रेनिंग लगवाई गई जिस में रटायर थाने दार सरदार जगसीर सिंह ने बच्चों ट्रैफिक के नियमों के बारे जानकारी दी ।
इस एनजीओ के 25 बच्चों को यातायात पुलिस ने ट्रेनिंग और यातायात में आ रही समस्याओं और आज के समय में बढ़ रही दुर्घटनाओं के बारे में बताया इसके साथ ही ट्रैफिक नियम और अच्छे नागरिक के कर्तव्यों के बारे में भी बताया गया की कैसे हम ट्रैफिक रूल फॉलो करके अपनी और दूसरों की जान बचा सकते है सड़क सुरक्षा फोर्स रूट काला टिब्बा के इंचार्ज Asi गुरचरण सिंह और उनकी टीम ने दुर्घटना होने पर किसी की कैसे सहायता की जा सकती है और इस ट्रेनिंग के बाद बच्चों को अबोहर के चौक पर ड्यूटीज भी लगवाई गई जिसे बच्चों को ट्रैफिक कंट्रोल करने के बारे में सिखाया गया और चालान की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया।
इस मौके पर पंजाब पुलिस के अन्य अधिकारी मुंशी हरजोत सिंह,पृथ्वी राम एवम SSF की पूरी टीम सिपाही गौरव कुमार, राजीव कंबोज, लेडी कांस्टेबल पूनम देवी, सरोज रानी और मातृभूमि एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट विजय किरोड़ीवाल,रामचंद्र माउंटेनर, भारत सैन, सोनू मेघवाल, अलका पेंसिया, संजय सयद वाला, गुरदेव फाजिल्का आदि उपस्थित थे।

हिंदी






