आम आदमी पार्टी के शासनकाल के समय शराब नीति बदलने से दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान – मंत्री डॉ राजीव सहजल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, 26 फ़रवरी 2025

भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरकार में मंत्री डॉ राजीव सहजल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश कर दी है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आम आदमी पार्टी के शासनकाल के समय शराब नीति बदलने से दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

राजीव ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट सामने आने के बाद शराब नीति बदलने के कारण 2 हजार 900 करोड़ रुपये के नुकसान की बात सामने आई है। आम आदमी पार्टी की 10 साल तक दिल्ली में सरकार रही, लेकिन उन्होंने एक बार भी सीएजी की रिपोर्ट को सदन में पेश नहीं किया, यह हैरानी की बात है। सीएजी रिपोर्ट में मुख्यतौर पर 4 हजार 400 करोड़ रुपये के घोटाले का पता चला है। सीएजी ने भी माना है कि 4 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। केजरीवाल अपने दोस्तों को शराब कारोबार का काम दिया। दिल्ली में पहले 101 लोग शराब का कारोबार करते थे, लेकिन अब 12 लोगों तक ही इसे सीमित कर दिया गया, इसमें तीन लोगों के पास 71 फीसदी शराब कारोबार की जिम्मेदारी थी। बाद में वो तीनों केजरीवाल के साथ जेल भी गए। उन्होंने अपने दोस्तों को शराब का काम देने के लिए शराब नीति में बदलाव किया था।
उन्होंने कहा कि लाइसेंसधारियों ने 28 दिसंबर, 2021 से 4 जनवरी, 2022 तक कोविड प्रतिबंध का हवाला देते हुए उत्पाद शुल्क से छूट की मांग की। विभागों ने कहा, छूट पर विचार नहीं किया जा सकता क्योंकि निविदा दस्तावेज में इसका प्रावधान नहीं था। प्रभारी मंत्री आप नेता सिसोदिया ने विभागीय फैसले को खारिज कर दिया और 28 दिसंबर, 2021 से 27 जनवरी, 2022 के दौरान बंद दुकानों के लिए छूट देने को मंजूरी दे दी। इससे स्पष्ट होता है कि आप ने पूर्ण भ्रष्टाचार किया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी हालात कुछ दिल्ली भ्रष्टाचार मामलों जैसे है, एक के बाद एक भ्रष्टाचार के मामले हिमाचल में जनता के समक्ष आ रहे है। प्रदेश की जनता हिमाचल में कांग्रेस राज से परेशान है, हिमाचल ऑन सेल की व्यापक चर्चा प्रदेश की जनता में अभी भी बनी हुई है। हिमाचल के सरकारी होटल से लेकर सरकारी संस्थानों को लगातार बेचना का प्रयास किया जा रहा है।