कहा कि किसान नेताओं को धमकाने के लिए मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए: सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया
चंडीगढ़/04मार्च 2025
शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के इशारे पर पर गिरफ्तार किए किसान नेताओं की तुरंत रिहाई की मांग की है। इसके अलावा उन्होने मुख्यमंत्री से कल एक आधिकारिक मीटिंग के दौरान नेताओं को धमकाने और उनके साथ किए गए दुव्र्यवहार करने के लिए मांफी मांगनी की मांग की।
मुख्यमंत्री द्वारा कल बातचीत के लिए आमंत्रित किए गए संयुक्त किसान नेताओं के साथ किए गए गलत व्यवहार किया गया,उस पर हैरानी व्यक्त करते हुए सरदार मजीठिया ने कहा,‘‘ श्री भगवंत मान ने किसान नेताओ को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी, तथा उन्हे कहा कि उन्होने 2022 में मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने से पहले किसानों से वादा किया था।’’ उन्होने कहा कि आज तड़के किसान नेताओं के घरों पर छापेमारी कर उन्हे गिरफ्तार किया गया ताकि उनके द्वारा घोषित 5 मार्च के आंदोलन को नाकाम किया जा सके।
सरदार मजीठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह का गलत व्यवहार किए जाने से पंजाब और पंजाबियों की छवी खराब हो रही है।उन्होने कहा,‘‘हाल ही में होशियारपुर के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिशनर के साथ अभर्द बोलने के अलावा एक आईपीएस अधिकारी के साथ गलत व्यवहार किया। उनकी इस तरह की गलत हरकतों के बारे में सब जानते हैं जैसे कि लुफ्तांसा जहाज में उनकी शराब में धुत होने के कारण उन्हे उतार दिया गया था।’’
वरिष्ठ अकाली नेता ने भगवंत मान को किसानों से किए गए वादों की याद दिलाते हुए कहा,‘‘ मान ने किसानों और खेत मजदूरों को विश्वास दिलाया था कि आम आदमी पार्टी खेती की नीतियों में बदलाव करेगी ताकि राज्य के किसान आत्महत्या न करें।उन्होने किसानों को यह भी आश्वासन दिया था कि कृषि की आय दोगुनी हो जाएगी और उनकी सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करेगी, चाहे केंद्र ऐसा करे न करे। उन्होने किसानों को यह भी भरोसा दिलाया था कि राज्य में हर फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।’’ यह कहते हुए कि मुख्यमंत्री किसानों से किए गए हर वादे से मुकर गए हैं। सरदार मजीठया ने कहा,‘‘ जब उन्हे इन वादों की याद दिलाई गई तो उन्होने किसानों को धमकाना शुरू कर दिया और उनसे बातचीत करने के बजाय मीटिंग से उठकर बाहर चले गए।’’
सरदार मजीठिया ने कहा कि अपने द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री से सवाल पूछना किसानों को लोकतांत्रिक अधिकार है । उन्होने कहा,‘‘ इस तरह अनिश्चित और अस्थिर व्यवहार मुख्यमंत्री को शोभा नही देता।’’ उन्होेने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी अनुरोध किया , जो कथित तौर पर विपश्यना के सेशन में भाग लेने के लिए पंजाब आए हुए हैं। उन्होने कहा कि भगवंत मान को उनसे ज्यादा इस उपचार की आवश्यकता है और उन्हे खुद के व्यवहार को स्थिर रखने के लिए इसमें भाग लेना चाहिए।

English






