
डाॅ.दलजीत सिंह चीमा ने स्पष्ट किया कि पार्टी के सदस्यों की भर्ती पर केवल अकाली दल की कार्यकारिणी कमेटी ही फैसला ले सकती है।
कहा कि 5 मेंबरीय कमेटी अकाली दल की ओर से कोई भर्ती नही कर सकती इसीलिए उन्हें श्री अकाल तख्त के नाम पर लोगों को गुमराह नही करना चाहिए
चंडीगढ़/05 मार्च 2025
शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा है कि यह बेहद निंदनीय है कि अन्नदाता के लिए कफ्र्यू जैसी स्थिति पैदा कर दी गई है, जिन्हें अपना विरोध दर्ज कराने के लिए राजधानी में जाने की अनुमति नही दी जा रही, जबकि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का दिल्ली से होशियारपुर तक विपश्यना सत्र के लिए 100 से अधिक वाहनों के साथ शानदार स्वागत किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री से इस स्थिति के बारे में स्पष्टीकरण मांगते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा,‘‘ मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि केजरीवाल का राज्यों के प्रमुखों की तरह स्वागत क्यों किया जा रहा है, जबकि उसके पास कोई संवैधानिक अधिकार नही है और न ही उनका पंजाब से कोई संबंध है।’’ उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को पंजाबियों को बताना चाहिए कि उन्होने किसानों को बातचीत के लिए क्यों आमंत्रित किया था और जब उन्हे और उनके बाॅस केजरीवाल को किसानों से किए गए वादों के बारे में याद दिलाया गया तो गुस्से में मीटिंग से बाहर जाकर उन सबका अपमान क्यों किया।
वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि राज्य के किसानों के अधिकारों का हनन हो रहा है, जबकि राजस्थान जैसे पड़ोसी राज्यों ने आगामी गेंहू की फसल पर 150 रूपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है।उन्होने कहा,‘‘ पंजाब के किसानों को मूंग और मक्का पर वादा किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य नही दिया गया और बार-बार फसल के नुकसान के लिए मुआवजा भी नही दिया गया।’’ उन्होने भ्रष्टाचार और नशे के खिलाफ कथित अभियान शुरू करने की कोशिश करके किसानों की मांगों से ध्यान हटाने के प्रयास के लिए मुख्यमंत्री की निंदा की। उन्होने कहा,‘‘ सच्चाई यह है कि आप सरकार ने भ्रष्टाचार को संरक्षक दिया है तथा ड्रग्ज के व्यापार में राजनीतिक मिलीभगत के कारण नशे की लत और ओवरडोज से संबंधित मौतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।’’
डाॅ. चीमा ने यह घोषणा की की अकाली दल का मेंबरशीप अभियान पूरा होने वाला है और पार्टी को 20 लाख मेंबरशीप पर्चियां मिल चुकी हैं और अगले कुछ दिनों में लगभग 10 लाख और मिलने की उम्मीद है।उन्होने पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता तक बुनियादी स्तर तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। उन्होने यह भी घोषणा की कि 10 मार्च को पार्टी के संसदीय बोर्ड के साथ आॅब्जर्वरों की मीटिंग होगी, जिसमें प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा, जिसके बाद पूरे पार्टी संगठन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
एक सवाल का जवाब देते हुए डाॅ. चीमा ने स्पष्ट किया कि श्री अकाल तख्त द्वारा नियुक्त सुपरवाइजरी कमेटी को अकाली दल द्वारा पूरा सहयोग दिया गया है, लेकिन कमेटी के कुछ सदस्य का अपना ही एजेंडा था और वे पार्टी को नुकसान पहंचाने का काम कर रहे हैं।उन्होने कहा कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष स. बलविंदर सिंह भूंदड़ ने सुपरवाइजरी कमेटी के सदस्यों को पार्टी कार्यालय में आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होने निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। उन्हें अपनी जस्रत के अनुसार मेंबरशीप की प्रतियां लेने के लिए भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होने ऐसा करने से इंकार कर दिया। कुछ सदस्यों ने कमेटी के संयोजक सरदार हरजिंदर सिंह धामी पर लगातार अनुचित दबाव बनाना जारी रखा, जिसके कारण स. धामी और वरिष्ठ नेता कृपाल सिंह वडूंगर ने कमेटी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया।’’
वरिष्ठ अकाली नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी के नए सदस्यों की भर्ती और नामांकन पर फैसला लेने का अधिकार केवल वर्किंग कमेटी को है।यदि पांच सदस्यीय कमेटी के सदस्य किसी नई पार्टी के लिए सदस्यों का नामांकन करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उन्होने स्पष्ट किया कि वे अकाली दल की ओर से कोई भर्ती नही कर सकते, क्योंकि अकाली दल एक मान्यता प्राप्त पार्टी है। उन्होने कहा,‘‘ ऐसे सदस्यों को श्री अकाल तख्त के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश नही करनी चाहिए।’’

English





