तिरंगा यात्रा सैनिकों के प्रति कृतज्ञता और पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत की एक झलक : औमप्रकाश धनखड़

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सही ठिकानों पर चोट मारी : धनखड़

रोहतक लोकसभा में निकाली गई तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, शहीदों को किया नमन

चंडीगढ़, 15 मई 2025
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा न सिर्फ सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की एक झलक भी है। एक ऐसा भारत जो हर चुनौती का सामना करने को तैयार है और हर मोर्चे पर विजयी होकर उभर रहा है। श्री धनखड़ ने ये बातें गुरुवार को रोहतक लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सैनिकों के शौर्य के सम्मान में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा से पहले मीडिया से बात करते हुए कही। तिरंगा यात्रा में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा,पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर,मेयर रामावतार वाल्मीकि,जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका,झज्जर के जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि,प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर सिंह खरक सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और सभी विधानसभा प्रत्याशी,पूर्व सैनिकों के परिवारजनों, युवाओं और सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर भारी संख्या में भाग लिया। तिरंगा यात्रा मेडिकल मोड से चलकर डी पार्क,बजरंग भवन, अशोका पैलेस और मानसरोवर पार्क होते हुए सुभाष चौक पर पहुंची और भाजपा नेताओं ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
तिरंगा यात्रा के दौरान हर हाथ में तिरंगा और हर गली में “जय हिंद“, “भारत माता की जय“ और “प्रधानमंत्री मोदी जिंदाबाद“ जैसे नारों से गूंज उठी।
औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने शानदार तरीके से पाकिस्तान में आतंकवाद के नौ ठिकानों को नष्ट किया और हमारी सेना ने सही निशाने पर चोट मारी। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान ने छेड़छाड़ शुरू की तो उसके बदले में हमारी वीर सेना ने पाकिस्तान के ,डिफेंस एयरबेस व अन्य सैन्य स्थानों पर जोरदार हमला किया। हमारी सेना के शौर्य से आज देश में उत्साह है। उन्होंने कहा कि भारत ने नई टेक्नोलॉजी से आसमान में शानदार लड़ाई लड़ी है।
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि इस लड़ाई ने साबित कर दिया कि हम चोट मारेंगे तो सही ठिकानों पर मारेंगे।  उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने चीन से पाकिस्तान में उधार आई मिसाइलों और उधार से सभी ड्रोनों को आकाश में ही उड़ाकर नष्ट कर दिया। भारतीय फोज की इस सक्षमता के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर जाकर कहा धन्य हूं मैं वीरों की भूमि पर आया हूं जिसने शानदार भारत की शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया है।
धनखड़ ने कहा कि हमारी सेना ने माताओं-बहनों का स्वाभिमान बचाने का जो साहसिक काम किया है उसके सम्मान में हम तिरंगा हाथों में लेकर सड़कों पर निकले हैं। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत अपने फैसलों पर चलता है। उन्होंने कहा कि चर्चा है हमारी ब्रह्मोस पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के आवास, सेना के मुख्यालय और जहां पाकिस्तान का परमाणु जखीरा है उससे 11 मील दूरी पर गिरी है। इस हमले से पाकिस्तान का कालजा हिल गया तब पाकिस्तान ने युद्ध रोकने की बात कही।
धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया है कि ऑप्रेशन सिंदूर स्थगित किया है बंद नहीं किया। पीएम मोदी ने कहा है कि आतंकवाद और बातचीत,खून और पानी एक साथ नही बहेगा। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त और मजबूत हुआ है। अब भारत आतंकवादी हमले की निंदा नहीं करता बल्कि दुश्मन के घर में घूसकर मारने की हिम्मत रखता है। उन्होंने कहा कि आप्रेशन सिंदूर भारतीय सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री मोदी की मजबूत नीति व नेतृत्व का प्रतीक है