अनमोल गगन का इस्तीफा खरड़ की जनता के जनादेश के साथ धोखा:- जोशी

अनमोल गगन का इस्तीफा खरड़ की जनता के साथ गद्दारी, तीन साल बुरा सपना :- जोशी
आप का खरड़ में दूसरी बार धोखा: पहले कंवर संधू चार साल नहीं आए और अब तीन साल में अनमोल गगन का इस्तीफा

चंडीगढ़ जुलाई, 19 जुलाई 2025

अनमोल गगन मान का खरड़ विधानसभा से विधायक के नाते इस्तीफा खरड़ की जनता द्वारा पांच साल के लिए दिए गए जनादेश के साथ धोखा है, गद्दारी है, यह कहना है वरिष्ठ भाजपा नेता विनीत जोशी का जो कि पिछले चार साल से खरड़ की जनता की सेवा में लगे हुए हैं ।

अनमोल से पहले बने विधायक कंवर संधू चार साल विधानसभा में नहीं आए और अब तीन साल में वर्तमान विधायक अनमोल का इस्तीफा स्पष्ट बताता है कि आप पार्टी खरड़ से बार बार गलत कैंडिडेट देकर धोखा कर रही है ।

जोशी ने आगे कहा कि अनमोल गगन मान के पिछले तीन साल चार महीने खरड़ विधानसभा के लिए एक बुरे सपने से कम नहीं थे।

खरड़ शहर, कुराली, न्यू चंडीगढ़, नयागांव म्युनिसिपल कमेटी व अधिकतर गांवों के लोग अपनी विधायिका जो की कुछ समय मंत्री भी रही का चेहरा देखने के लिए तरस गए थे।

जिस दिन वे निकलती थीं उस दिन उनके साथ में जेसीबी / पिला पंजा होता था और लोगों की दुकानें व घर तोड़े जाते थे ।

जब झंझेड़ी के किसानों की जमीन पर पंजाब सरकार ने गैर कानूनी तरीके से जबरी कब्ज़ा करने की कोशिश की तब अनमोल गगन मान गायब थी । इसी तरह नयागांव म्युनिसिपालिटी में जब इको सेंसटिव जोन का दायरा 100 मीटर से बढ़ा के तीन किलोमीटर किए जाने के कारण हजारों घर टूटने वाले तब भी अनमोल शुरू में चुप रही ।

खरड़, कुराली, नयागांव में गर्मियों के दिनों में बिजली कट हों यां मानसून के दिनों में भयंकर पानी भरता हो, जब जब खरड़ विधानसभा में लोगों पर मुसीबत आई तो अनमोल गगन मान गायब रही ।

जोशी ने तंज कसते हुए कहा कि अगर सियासत छोड़नी थी तो ज्वाइन क्यों की थी ?

आखिर में इतना हैं कहूंगा कि आप पार्टी द्वारा खरड़ से दूसरी बार लगातार धोखा किया है अब तीसरी बार धोखा नहीं खाएगी ।