जसवीर सिंह गढ़ी द्वारा भारतीय राजदूत डा. मदन मोहन सेठी के साथ मुलाकात

चंडीगढ़/ ऑकलैंड, 24 जुलाई 2025

पंजाब राज अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी द्वारा न्यूजीलैंड में भारत के राजदूत डा. मदन मोहन सेठी के साथ मुलाकात की गई। इस मुलाकात के दौरान श्री गढ़ी ने न्यूजीलैंड में बसते पंजाबी भाईचारे के मसलों के बारे श्री सेठी के साथ बातचीत की।

उन्होंने भारतीय राजदूत को विनती की कि और न्यूजीलैंड और पंजाब के दरमियान व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जाएँ जिससे पंजाब के किसान और ख़ुशहाल हो सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब से आकर न्यूजीलैंड में बसे बहुत से लोग कृषि के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल रहे हैं। डा. सेठी ने श्री गढ़ी से कहा कि पंजाब और न्यूजीलैंड के दरमियान निवेश बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार अपना प्रतिनिधिमंडल भेजे।