प्रदेश सरकार ने गौ संवर्धन के लिए किए विशेष उपाय— कृष्ण लाल पंवार
चंडीगढ़ 23 अगस्त 2025
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह की अगुवाई में हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गौ रक्षा और गौ संवर्धन की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हरियाणा सरकार और गौ सेवा आयोग गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। गौशालाओं में सोलर संयंत्र लगाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा गौशालाओं को गायों के चारे और शेड निर्माण समेत विभिन्न योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता भी व्यापक पैमाने पर की जा रही है।
श्री पंवार शनिवार को पानीपत में मडलौडा स्थित अपने कार्यालय पर हरियाणा गौशाला महासंघ को अपने निजी कोष से एक बोलेरो गाड़ी को झंडी दिखाने उपरांत बोल रहे थे।
मंत्री ने सुनी आमजन की समस्याएं और अधिकारियों को दिए फोन कर समस्याओं को दूर करने के निर्देश
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने पानीपत में अपने निवास पर इसराना विधानसभा के लोगों की समस्याओं को भी सुना और फोन पर संबंधित अधिकारियों को उन समस्याओं को दूर करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर लोगों ने बिजली, पानी, फिरनी व अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं मंत्री के समक्ष रखी।

English






