दो अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ता करेंगे विभिन्न तरह से देशवासियों की सेवा
भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में किया स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ
डूसू की सभी सीटों पर एबीवीपी के प्रत्याशी चुनाव में करेंगे जीत दर्ज, मैं स्वयं भी करके आया चुनाव प्रचार
बोले धनखड़ – प्रधानमंत्री मोदी भविष्य को ध्यान में रखकर लेते हैं अच्छे फैसले
चंडीगढ़, 17 सितंबर 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पूरा देश आज भाव विभोर होकर उनको जन्म दिन की शुभकामनाएं दे रहा है। उनका व्यक्तित्व हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक है , खासकर तौर पर जेन जेड के लिए। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने पीएम मोदी जी के जन्मदिन पर आयोजित बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए यह बात कही । उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करते हैं, इसलिए आज उनके जन्मदिन पर देश भर में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं। स्वास्थ्य जांच शिविर में रक्तदान शिविर, आंखों की जांच व चश्मे वितरण, दवाई वितरण और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई । मोटापे को कम करने के लिए खाने के दस प्रतिशत एडिबल ऑयल कम उपयोग करने की सलाह दी गई। मोदी जी के नेतृत्व में मातृत्व के गुण हैं। इसलिए माताओं और बहिनों के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रहा है। पीएम मातृत्व योजना, हर घर नल से स्वच्छ जल, हर घर शौचालय, हर घर रसोई गैस जैसे कार्य बड़े स्तर पर किए हैं।
अंतिम पात्र तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ
धनखड़ ने कहा कि मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा ने देशभर में वृक्षारोपण , स्वच्छता और सेवा पखवाड़े की शुरुआत कर दी है। दो अक्टूबर तक देशभर में भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न तरह से देशवासियों की सेवा करेंगे। कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्यक्रम के तहत मोदी और नायब सरकार की नीतियों का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
जीवन की ऊर्जा को मोदी जी से इन्वेस्ट करना सीखें युवा – बोले धनखड़
राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने अपनी एनर्जी को इन्वेस्ट किया और स्वयं को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाया है। इतना ही नहीं इस शिखर पर उन्होंने स्वयं को मेंटेन भी किया है। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भविष्य को ध्यान में रखकर अच्छे फैसले लेते हैं। उन्होंने कहा कि रामायण की चौपाई- “समिटि समिटि जल भरहिं तलावा, जिमि सदगुन सज्जन पहिं आवा” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर बिल्कुल सटीक बैठती है। मोदी जी हर अच्छी बात और ज्ञान को अपनाते हैं। हर नई तकनीक को अपनाते हैं। धनखड़ ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संगठन में भी काम करने का सौभाग्य मिला, जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखा है। मोदी जी दूरदर्शी सोच के नेता है। किसी कार्य को और बेहतरी से करने के लिए प्रेरित करते हैं। जेन एक्स हो, जेन मिलेनियम हो , और अब जेन जेड हो सभी के लिए उनका व्यक्तित्व प्रेरक है।
डूसू में एबीवीपी की जीत का दावा
धनखड़ ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन चुनाव में सभी सीटों पर एबीवीपी के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस चुनाव में स्वयं भी एबीवीपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करके आए हैं। माहौल बहुत अच्छा है और देश का युवा मोदी जी के साथ देश को विकसित करने की राह पर आगे बढ़ना चाहता है।
कार्यक्रम में शामिल डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ को शानदार ढंग से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के लिए मुख्य अतिथि औम प्रकाश धनखड़ ने बधाई दी। इस अवसर पर विधायक राजेश जून, जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, दिनेश कौशिक, एसडीएम नसीब कुमार, नप चेयरमैन सरोज राठी,सीएमओ डॉ जयमाला, पीएमओ डॉ मंजू कादियान, डॉ मालविका बंसल, डीएमएस देवेंद्र मेघा, डॉ विनय देशवाल, बंटी सोलधा, रवींद्र बराही, जयकिशन छिल्लर, राजपाल जांगडा, महेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी






