स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए जन भागीदारी जरूरी : पंडित मोहन लाल बड़ौली

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

स्वच्छता हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है : बड़ौली
सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने सोनीपत में महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ-सफाई की और झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया

चंडीगढ़, 2 अक्टूबर 2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने गांधी जयंती के अवसर पर सोनीपत में गांधी चौक पर स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ-सफाई की और झाड़ू लगाकर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। श्री बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे “सेवा पखवाड़ा“ अभियान का उद्देश्य जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में मेयर राजीव जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि स्वच्छता का अभियान तभी सफल होगा जब इसमें जन भागीदारी होगी। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि सभी लोग अपने आस-पास सफाई पर ध्यान दें और स्वच्छ हरियाणा की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को गति देने में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अब एक आदत और संस्कृति का हिस्सा बन चुकी है। यही भावना आने वाले वर्षों में भारत को न केवल स्वच्छ बनाएगी, बल्कि 2047 तक विकसित भारत के सपने को भी मज़बूत आधार देगी।

पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी। स्वच्छ भारत मिशन का मकसद सड़कें या नालियां साफ करने तक नहीं, बल्कि आदतों का बदलने और सोच को नया रूप देने की दिशा में अहम कदम है। श्री बड़ौली ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपना योगदान दें।

संघ की विचारधारा भविष्य की दिशा तय करती है : बड़ौली

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने अपने पौत्र के साथ पथ संचलन में लिया हिस्सा