गुरु तेग बहादुर जी के 350वे शहीदी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : पंडित मोहन लाल बड़ौली
सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ तैयार की प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की रूपरेखा
सीएम आवास चंडीगढ़ में हुई बैठक में संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और पदाधिकारी रहे मौजूद
राहुल गांधी फर्जी बातें करते हैं और झूठा प्रोपेगंडा फैलाते हैं : बड़ौली
चंडीगढ़, 12 नवंबर 2025
बैठक के बारे में बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि इस तरह की बैठक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर महीने करते हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और पदाधिकारियों से पिछले कार्यक्रमों और वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों की फीडबैक लेते हैं और आगामी योजनाओं व कार्यक्रमों पर चर्चा करते हैं। बैठक में आज बाजरा और धान की खरीद पर भी चर्चा हुई साथ ही जिलों में चल रहे समाधान शिविरों पर भी मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों से फीडबैक लिया है और चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा भी की है। उन्होंने कहा कि आज सरकार और संगठन के बीच अच्छी बैठक हुई है और अनेक विषयों पर मुख्यमंत्री ने खुलकर चर्चा की है।बॉक्स
कांग्रेस झूठ के सहारे आंदोलन खड़ा करना चाह रही है, जनता के बीच फुस्स हो जाएगा : बड़ौली
एक सवाल पर श्री बड़ौली ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी फर्जी बातें करते हैं। राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से एक दिन पहले प्लानिंग के तहत टीवी व मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए ब्राजील मूल की महिला का नाम लेकर जिस प्रोपेगंडा का इस्तेमाल किया और आरोप लगाए वे सब बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि झूठा प्रोपेगंडा फैलाना और भ्रमित करना ही राहुल गांधी और कांग्रेस का काम है।
श्री बड़ौली ने कहा कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव को एक वर्ष हो गया है। राहुल गांधी ने राई विधानसभा के 22 वोटरों पर चर्चा की। इस चर्चा के बाद मीडिया भी असली मतदाताओं तक पहुंची असली वोटर कार्ड भी देखे। उन्होंने कहा कि जिस ब्राजील मूल की महिला का जिक्र राहुल गांधी कर रहे थे वो किसी भी गांव में वोट डालने नहीं आई और ना ही किसी गांव के व्यक्ति ने उस महिला को देखा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ब्राजील मूल की महिला ने भी वीडियो भेजकर राहुल गांधी के प्रोपेगंडा का खुलासा कर दिया और कहा कि उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। श्री बड़ौली ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी प्रेजेंटेशन के दौरान एडिट की गई फोटो को दिखाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ के सहारे चलती है और झूठ के सहारे जो आंदोलन कांग्रेस खड़ा करना चाह रही है वह जनता के बीच अपने आप फुस्स हो जाएगा।

English






