सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को 37-16 और कर्नाटक ने तेलंगाना को 31-25 अंकों से हराया
चंडीगढ़ , 13 नवंबर 2025
हरियाणा परिमण्डल अंबाला के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने बताया कि हरियाणा डाक परिमंडल द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित 36वें अखिल भारतीय डाक कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 के चौथे दिन सेमीफाइनल मुकाबले रोचक हुए। कल 14 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र बनाम तमिलनाडु के बीच हुए मुकाबले में महाराष्ट्र ने 37-16 अंकों से जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक बनाम तेलंगाना के बीच हुए मैच में कर्नाटक 31-25 से विजयी रहा। इससे पहले हुए मैचों में कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश को 33-19 अंकों से हराया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र बनाम हरियाणा के बीच हुए मैच में महाराष्ट्र 44-16 से विजयी रहा। तेलंगाना बनाम पंजाब के बीच हुए मैच में तेलंगाना ने 69-9 अंकों के साथ जीत दर्ज की।
उन्होंने यह भी बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र व कर्नाटक के मध्य खेला जाएगा। टूर्नामेंट समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 14 नवंबर 2025 को 11:30 बजे मुख्य अतिथि डाक विभाग के महानिदेशक जितेंद्र गुप्ता द्वारा किया जाएगा।

English






