रोहतक स्थित हैफेड फीड प्लांट को शहर से बाहर स्थानांतरित करने का निर्णय

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 22 दिसंबर 2025

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा  ने कहा कि रोहतक स्थित हैफेड  फीड प्लांट को शहर से बाहर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। वर्तमान फीड प्लांट को आईएमटी रोहतक स्थित मेगा फूड पार्क में स्थानांतरित कर एक नया, आधुनिक पशु चारा संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

श्री शर्मा सोमवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे

डॉ. शर्मा ने बताया कि उत्तम विहार कॉलोनी, रोहतक के आवासीय क्षेत्र के समीप स्थित हैफेड फीड प्लांट अब घनी आबादी से घिर चुका है, जिससे उत्पन्न समस्याएँ क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं।

उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा वर्ष 1976 में रोहतक में 100 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाला पशु चारा संयंत्र स्थापित किया गया था, जिसे वर्ष 2008 में उन्नत कर इसकी उत्पादन क्षमता 150 मीट्रिक टन प्रतिदिन कर दी गई थी। वर्तमान में यह संयंत्र आवासीय क्षेत्र के निकट स्थित होने के कारण इसका स्थानांतरण आवश्यक हो गया है।

डॉ. शर्मा ने जानकारी दी कि हैफेड के प्रशासक मंडल द्वारा आईएमटी रोहतक स्थित मेगा फूड पार्क में लगभग 7 एकड़ भूमि आरक्षित कर नए पशु चारा संयंत्र की स्थापना के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। परियोजना के क्रियान्वयन हेतु परियोजना प्रबंधन सलाहकार की नियुक्ति की प्रक्रिया भी प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान परिसर लगभग 16 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसमें पशु चारा संयंत्र के अतिरिक्त जिला कार्यालय, 39 हजार मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम, कर्मचारी आवासीय क्वार्टर, महाप्रबंधक आवास तथा अन्य कार्यालयीय अवसंरचनाएँ मौजूद हैं। फीड प्लांट के स्थानांतरण के उपरांत इस भूमि का उपयोग उपयुक्त विकास कार्यों के लिए किया जाएगा।