कांग्रेस सरकार का ‘गुराई मॉडल’ पूरी तरह फेल, किरकिरी के बाद डर के मारे वापस लिया पैसा मांगने का आदेश : संदीपनी भारद्वाज

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, 21 दिसंबर 2025
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का तथाकथित ‘गुराई मॉडल’ पूरी तरह से फेल हो चुका है। पहले जबरन पैसे मांगने का फरमान जारी किया गया और जैसे ही जनता में आक्रोश भड़का, उसी अधिसूचना को डर के मारे आनन-फानन में वापस लेना पड़ा।
संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल के नाम पर पेट्रोल पंपों, एलपीजी एजेंसियों, आटा-दाल मिलों और अन्य व्यवसायिक संस्थानों से योगदान मांगना सीधे-सीधे सत्ता का दुरुपयोग था। यह सरकार का गैर-जिम्मेदाराना और तानाशाही रवैया दर्शाता है। जनता और व्यापारियों के विरोध के बाद जिला प्रशासन को आदेश वापस लेना पड़ा, जिससे कांग्रेस सरकार की भारी किरकिरी हुई है।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस सरकार ने दबाव में आकर गलत फैसला लिया और फिर जनता के गुस्से के सामने घुटने टेक दिए। इससे साफ है कि सरकार नीतियों से नहीं, बल्कि डर और भ्रम में चल रही है। कांग्रेस सरकार का हर फैसला पहले जनता पर बोझ डालने का होता है और विरोध होते ही पलटी मार लेना उनकी कार्यशैली बन चुकी है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस सरकार की सच्चाई समझ चुकी है। जनता के क्रोध के सामने कांग्रेस सरकार की एक न चली और उसे अपना फैसला वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा। भाजपा स्पष्ट करती है कि भविष्य में भी जनता पर किसी भी प्रकार का अवैध दबाव या वसूली का प्रयास किया गया तो उसका सड़कों से लेकर सदन तक पुरजोर विरोध किया जाएगा।