जन शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए सरकार प्रतिबद्ध- कृषि मंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

 जिला लोक सम्पर्क समिति की बैठक में 14  में से 6 शिकायतों का हुआ मौके पर समाधान

चंडीगढ़ , 29 दिसंबर 2025

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और समाधान करने को लेकर प्रतिबद्ध है। प्रत्येक माह ग्रीवेंस कमेटी की बैठक आयोजित की जाती है जिसमें जन समस्याओं पर सुनवाई की जाती है। प्रत्येक सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी आमजन के प्रति उत्तरदायी है और उनको सरकार की मंशा के अनुसार लोगों की भलाई के लिए कार्य करने हैं।

कृषि मंत्री आज चरखी दादरी में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की  अध्यक्षता कर रहे थे।

इस बैठक में चरखी दादरी जिला के विभिन्न गांवों एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की कुल 14 शिकायतें प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 6 मामलों का समाधान बैठक के दौरान ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को आगामी सुनवाई के लिए रखा गया है।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए  हैं कि शिकायतों की जांच में पारदर्शिता बनाए रखें और शिकायतकर्ता को हर चरण में शामिल किया जाए ताकि समाधान प्रभावी और संतोषजनक हो। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं तभी सार्थक होती हैं जब उनका लाभ सीधे अंतिम पंक्ति में खडे सामान्य नागरिक तक पहुंचे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग शिकायतों एवं समस्याओं को समयबद्ध निवारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

श्री राणा ने कहा कि परिवेदना समिति की बैठकें सरकार और नागरिकों के बीच सुगम संवाद का माध्यम हैं, आमजन अपनी बात सीधे शासन-प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं।