नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

जयपुर, 3 दिसंबर। प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों में सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव में नाम वापसी
के बाद कुल 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। नाम वापसी के आखिरी दिन 1654 प्रत्यशियों ने नाम वापस लिए,
जबकि 22 उम्मीदवार निर्विरोध निवार्चित हो चुके हैं। इन सभी निकायों में 11 दिसंबर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान
होगा, जबकि मतगणना 13 दिसंबर 1⁄4रविवार1⁄2 प्रातः 9 बजे से होगी।
श्री मेहरा ने बताया कि सदस्य पद के लिए 23 नवंबर को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्रा भरने की
प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नामांकन पत्रा भरने की अंतिम अंतिम तिथि तक 10095 उम्मीदवारों द्वारा 13185 नामांकन पत्रा
दाखिल किए थे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
शेष रह गए हैं।
14 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
चुनाव आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने बताया कि 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के लिए तैयार की गई निर्वाचक
नामावली का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई 2020 को किया जा चुका है। इसके अनुसार कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता
हैं, जिनमें से 7 लाख 46 हजार 663 पुरुष, 6 लाख 85 हजार 542 महिला और 28 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का
इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 1775 वार्डों के लिए 2622 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।
चुनाव प्रचार के दौरान हो कोविड गाइड लाइन की कड़ाई से पालना
चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी के वापसी प्रचार का दौर बढ़ जाएगा, ऐसे में किसी भी हाल में कोविड के
दिशा-निर्देशों की अवहेलना ना हो। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं
लगे, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं। प्रचार के दौरान केंद्र, राज्य, आयोग और स्थानीय प्रशासन द्वारा
कोरोना संबंधी जारी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा पूर्ण रूप से सुरक्षित
और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है। ऐसे में आमजन का सहयोग अनिवार्य है।
अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को होगी अधिसूचना जारी
श्री मेहरा ने बताया कि सदस्य पदों की मतगणना के बाद 14 दिसंबर को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी।
नामांकन पत्रा 15 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि
16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन
नाम वापसी के तुरंत बाद 17 दिसंबर को ही किया जाएगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2
बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए
निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा।