संकट के दौर में आगे आकर मदद करें यूनिवर्सिटी-कॉलेज ’उच्च शिक्षा राज्य मंत्राी का आववान कुलपतियों-प्राचार्यों को लिखा पत्रा’

news makhani

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

 

जयपुर, 29 अप्रेल। उच्च शिक्षा राज्य मंत्राी श्री भंवर सिंह भाटी ने समस्त राज्य पोषित
विश्वविद्यालयों तथा सभी राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कोविड-19 संक्रमण के
नियंत्राण के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण, संसाधन एवं आर्थिक सहयोग मुहैया करवाने का
आववान किया है।
कुलपतियों और प्राचार्यों को लिखे गए पत्रा में श्री भाटी ने कहा है कि देश और प्रदेश में
कोविड-19 की सैकण्ड वेव के कारण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल सहित आमजन अत्यधिक
संकट से जूझ रहे हैं। इस संक्रमण के कारण बढ़ते मरीजों के उपचार के लिए राज्य में आक्सीजन
कंसंटंेटर, वेंटिलेटर, बैड, आक्सीमीटर, दवाइयां और अन्य चिकित्सा उपकरणों की अत्यधिक
आवश्यकता है।
इस महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं और भामाशाहों द्वारा यथाशक्ति
सहयोग प्रदान किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। राज्य के विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं
ने पूर्व में भी विभाग द्वारा किए गए आग्रह पर राज्य सरकार को इस महामारी के दौरान विभिन्न प्रकार
की सहायता प्रदान की थी।
इसी श्रृंखला में श्री भाटी द्वारा संकट की इस घड़ी में यथा शक्ति चिकित्सा उपकरण, दवाइयां
एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाकर मानव सेवा में अपना अमूल्य सहयोग देने की अपील की गई
है, जिससे आमजन का जीवन बचाया जा सके। उन्होंने कोविड प्रबंधन के लिए इन संस्थानों के
परिसरों के उपयोग की अनमुति सरकार, स्थानीय प्रशासन या चिकित्सा विभाग को देने तथा कोविड
महामारी विरूद्ध जनचेतना के लिए आनलाइन वेबिनार, संगोष्ठियां और वर्कशॉप आदि आयोजित
करने का आववान भी किया है।