मुख्यमंत्री चौहान ने पारस पीपल का पौधा रोपा

CM Chouhan plants sapling of Paras Peepal

मुख्यमंत्री चौहान ने पारस पीपल का पौधा रोपा

भोपाल : शनिवार, अप्रैल 24, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास में पारस पीपल का पौधा रोपा। पारस पीपल सामान्य पीपल से पूरी तरह अलग होता है। यह आमतौर पर जंगलों में पाया जाता है, पारस पीपल के पत्ते दूर से देखने पर कुछ-कुछ पीपल की तरह ही होते हैं, लेकिन इसके पत्तों की गोलाई अधिक होती है। इनमें भिंडी के फूलों की तरह पीले रंग के फूल आते हैं। इसके पेड़ की ऊंचाई भी अधिक नहीं होती। पारस पीपल के पत्तों और फूलों का उपयोग कई तरह की दवाइयों में भी किया जाता है। पारस पीपल से नशे जैसी लत भी छुड़ाई जा सकती है।