मंत्री सखलेचा द्वारा श्री लूनावत के निधन पर शोक व्यक्त
भोपाल : बुधवार, मई 5, 2021
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष विजेश लूनावत के आकस्मिक निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए अपनी गहन शोक संवेदना व्यक्त की है।
सखलेचा ने कहा कि लूनावत के असामयिक निधन से स्तब्ध हूँ, हमने अपना एक बेहतरीन साथी खो दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति उनकी संगठनात्मक प्रतिबद्धता किसी से छिपी नही है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है।
सखलेचा ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा है कि उनके भरे पूरे परिवार को ईश्वर इस भारी दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

हिंदी






