कोविडग्रस्त होम कोरनटाईन मरीजों को मेडिकल आक्सीजन की होम डिलीवरी:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

नूंह, 10 मई,2021  हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार जिले में मेडिकल आक्सीजन की सप्लाई को नियमित रखने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरु कर दी गई है। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मेडिकल आक्सीजन के रिफिल सिलेंडर हेतु 19 जरुरमंद व्यक्तियों के आनलाईन पोर्टल पर आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, तथा 08 आवेदनकर्तो को मेडिकल आक्सीजन के रिफिल सिलेंण्डर संस्थाओं के माध्यम से उपब्लध करवाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अन्य व्यक्तियों को आक्सीजन उपलब्ध करवाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर रैडक्रास सचिव महेश गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल आक्सीजन के कार्य हेतु दायित्व दिया है
उपायुक्त के आदेशों की पालना करते हुऐ जिले में कार्यरत समाजसेवी संस्था, भूतपूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मेडिकल आक्सीजन सिलेण्डर रिफलिंग से सम्बन्धित बैठक का आयोजन रैडक्रास भवन, नूंह में किया गया जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित पोर्टल के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
24 घंटे में उपलब्ध होगी मेडिकल आक्सीजन
उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 महामारी को हल्के में लेना सबसे बडी चूक है अत: कोरोना से प्रभावित व्यक्ति जिसे मेडिकल आक्सीजन की आवश्यकता है वह http://oxygenhry.in पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाये ताकि अतिशीध्र मेडिकल आक्सीजन की रिफलिंग नियमानुसार की जा सके। इसी श्रृंखला को बढाते हुऐ आज रैडक्रास टीम के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित पोर्टल पर 32 समाजसेवी संस्थाओं व 300 से अधिक स्वयंसेवकों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इन समाजसेवी संस्थाओं एवं स्वयसेवकों के माध्यम से जरुरतमंद व्यक्तियों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन उपरान्त 24 घंटे के अन्दर मेडिकल आक्सीजन के रिफलिंग सिलेंण्डर उपलब्ध करवाये जायेंगे। कोरोना वायरस की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए रैडक्रास टीम एवं स्वयंसेवक ग्राम स्तर पर पहुॅचकर आमजन को जागरुक करेंगे। जिसमें लोगों को घर पर रहने, दोहरे मास्क का महत्व, सामाजिक दूरी की प्राथमिकता, हाथों की नियमित सफाई बारे जागरुक किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गऐ है। इस अभियान के तहत डोर टू डोर 2000 से अधिक नि:शुल्क मास्क वितरित किये जायेंगे।
सचिव रैडक्रास ने बताया कि कोरोना योद्वाओं और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग और सेवाभाव को अनदेखा नही किया जा सकता। यह हमेशा प्रथम पंक्ति में रहकर लोगों की सेवा करते हैं व व्यक्ति ही व्यक्ति के काम आता है तथा इस वैश्विक महामारी से एकजुटता के साथ ही लडा जा सकता है।