पी.एस.आई.डी.सी. उद्योगपतियों से कजऱ्े की वसूली के लिए विशेष मुहिम चलाएगी – बावा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 19 मार्च:
    आज पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (पी.एस.आई.डी.सी.) के बोर्ड ऑफ डायरैक्टजऱ् की मीटिंग, मुख्यालय/पी.एस.आई.डी.सी. में पी.एस.आई.डी.सी. के चेयरमैन श्री कृष्ण कुमार बावा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में बोर्ड ऑफ डायरैक्टजऱ् के मैंबर, मैनेजिंग डायरैक्टर, श्री वनीत कुमार, आई.ए.एस., अतिरिक्त मैनेजिंग डायरैक्टर, श्रीमती हरगुनजीत कौर, आई.ए.एस., शिव इंदर उप्पल, बलजिन्दर सिंह जंडू, राजेश घारू, सीनी. जनरल मैनेजर श्री एस.के. आहूजा, सीनी. जनरल मैनेजर/पी.एस.आई.डी.सी., श्री सतिंदर सिंह चुघ, जनरल मैनेजर और सचिव/पी.एस.आई.डी.सी. और श्री जी.पी. गुप्ता, स्पैशल इन्वायटी उपस्थित थे।
    इस दौरान बोर्ड मीटिंग में फ़ैसला लिया गया कि पी.एस.आई.डी.सी. द्वारा लंबे समय से पंजाब की इंडस्ट्री को प्रफुल्लित करने के लिए दिए गए कजऱ्े को समय पर न लौटाने वालों के खि़लाफ़ सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह उद्योग को प्रफुल्लित करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।
    इस दौरान बावा ने कहा कि पंजाब में गोबिन्दगढ़ में बंद पड़े उद्योग में से कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार आते ही धुआँ निकलना शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि नये उद्योगों के  लगने से पता चलता है कि लोग कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार द्वारा उद्योगपतियों को दी गई सुविधाओंं से संतुष्ट हैं।