बारदाने की कमी से किसान परेशान, समस्या का जल्द समाधान करे सरकार – भगवंत मान
मोदी सरकार और कैप्टन सरकार मिलकर किसानों को परेशान कर रही है
समय पर खरीद नहीं होने के कारण गेहूं मंदिरों में पड़े-पड़े खराब हो रहा है
काले कानूनों का विरोध करने के कारण जानबूझ कर किसानों को परेशान कर रही है सरकार
चंडीगढ़,17 अप्रैल 2021
पंजाब के मंडियों में ठीक ढंग से गेहूं की खरीद न होने के कारण किसानों को हो रही परेशानी पर आम आदमी पार्टी ने कैप्टन सरकार की आलोचना की। शनिवार को आप के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने संगरूर के मंडियों का जायजा लिया और किसानों की समस्याएं सुनी। सभी किसानों ने एक स्वर में उन्हें बताया कि मंडियों में बारदाने की कमी के कारण उनका गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है जिसके कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
एक बुजुर्ग किसान की परेशानी को बताते हुए मान ने कहा कि 20 दिन से यह बुजुर्ग किसान मंडी के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन बारदाने की कमी के कारण इनका गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है, जिसके कारण मेहनत से उपजाया हुआ इनका अनाज खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर फसल समय पर खरीद लिया जाता तो अभी तक वह सुरक्षित गोदामों में पहुंच जाता लेकिन समय पर खरीद न होने के कारण गेहूं मंडियों में पड़े-पड़े बर्बाद हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी किसान को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ पंजाब के किसान दिल्ली बॉर्डर पर काले कानूनों के विरोध में पिछले 5 महीने से धरने पर बैठे हुए हैं और दूसरी तरफ मेहनत से खेती करने के बावजूद सरकार उनकी फसल समय से नहीं खरीद रही है। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर प्रधानमंत्री मोदी से मिले होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की कैप्टन सरकार मिलकर किसानों को परेशान कर रही है। काले कानूनों का विरोध करने के कारण सरकार किसानों से बदला ले रही है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों की नीति है कि विरोध करने वालों को किसी भी तरह परेशान करो। लेकिन यह नीति बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों को अन्नदाता कहती है और दूसरी तरफ उन्हें भिखारी बना रही है।
मान ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब पंजाब के किसान केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों का एक साथ विरोध कर रहे हैं। दिल्ली में धरने पर बैठे किसान मोदी सरकार के काले कानूनों का विरोध कर रहे हैं वहीं पंजाब की मंडियों में सारे किसान कैप्टन सरकार की किसान-विरोधी नीतियों का विरोध कर रहे हैं। पूरे पंजाब की मंडियों में किसान कैप्टन सरकार से के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।
उन्होंने पंजाब सरकार और प्रशासन से अपील की कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए और उनकी फसल को तुरंत खरीद कर पैसों का भुगतान किया जाए।

English





