केंद्र की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार ने किसान और किसानी विरुध फैसले लागू किए
-मोदी सरकार ने पंजाब के किसानों सहित पूरे देश के किसानों की जेबों पर अरबों रुपये का डाका डाला
चंडीगढ़, 18 मई
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता और पंजाब विधान सभा में विरोधी दल के नेता हरपाल सिंह चीमा ने केंद्र में मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार द्वारा डीएपी खाद की कीमतों में 700 रुपये प्रति बोरी बढ़ाने की सख्त निंदा करते हुए इसे किसानों के साथ लूट करार दिया है।
मंगलवार को पार्टी के मुख्य कार्यालय से जारी ब्यान में विरोधी दल के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने डीएपी की खाद की 50 किलोग्राम वजन की एक बोरी की कीमत में 700 रुपये का इजाफा कर किसान की कमर तोड़ने का फैसला किया है। इस इजाफे के बाद उक्त खाद की बोरी 1900 रुपये में मिल रही है।
चीमा ने नरेंद्र मोदी की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई है तब से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी किसान और किसानी विरुध फैसले लागू किए जा रहे हैं। उन्हेंने कहा कि केंद्र सरकार डीजल और खाद की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही है। खेतीबाड़ी से संबंधित साधन और कीटनाशक दवाइयों में भी भारी टैक्स लगाए गए हैं, जबकि खेतीबाड़ी को टैक्सों से मुक्त रखने का फैसला किया गया था।
हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कार्पोरेट जगत की कठपुतली बन के किसान विरोधी फैसले कर रही है। किसानों को उनकी जमीन से अलग करने के लिए केंद्र सरकर ने तीन नए काले कानून लागू किए हैं। इन तीन काले कानूनों का विरोध किसानों सहित देश के अधिक्तर लोग कर रहे हैं, लेकिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने करीबी अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाने में लगे हैं। इसी लिए मोदी सरकार हर दिन किसान और किसानी विरुध हुकुम जारी कर रही है।
हरपाल चीमा ने कहा कि देश में बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई ने किसानों सहित हर वर्ग के जीवन में बुरा प्रभाव डाला है। खेतीबाड़ी से जुड़े साधनों की कीमतें पहले हीं आसमान छू रहीं हैं और अब डीएपी खाद की कीमत में 58 फीसद का इजाफा कर मोदी सरकार ने पंजाब सहित पूरे देश के किसानों की जेबों में अरबों रुपये का डाका डाला है।

English






