सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने किया निरीक्षण सैंपलिंग कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार 18 मई,2021
हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने गांव सिसाय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैंपलिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर एसडीएम ने नगर पालिका एसडीओ पंकज गर्ग को निर्देंश दिए कि सैंपलिंग के कार्य में तेजी लाएं व सरकारी स्कूल में आइसोलेशन सेंटर बनाएं जाएं। इसके अलावा 4 टीमों का गठन किया जाए, जिनमें से दो टीमें गांव सिसाय कालीरावण व दो टीमें गांव सिसाय बोलान के लिए भेजकर डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों की सैंपलिंग करें और सैंपलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजें।
उन्होंने बताया कि सैंपलिंग के दौरान जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है उसे आइसोलेशन सेंटर में रखें। किसी भी ग्रामीण को बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत या कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना टेस्ट करवाएं। एसडीएम ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी सैंपलिंग अवश्य करवाएं। टीका बिल्कुल सुरक्षित है, ग्रामीण घबराएं नहीं। अपने नाक, कान, आंखों इत्यादि को बार-बार छुने से बचें। उन्होंने कहा कि डॉक्टर की सलाह के बिना दवाई न लें। जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष चंद ने स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों की ड्यूटी के बारे मेें जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर्स, स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।